प्राइवेट बसें वाले कर रहे है सवारियों की जिंदगी से खिलवाड़ ट्रांसपोर्ट विभाग नहीं कर रहा कोई कार्रवाई
करनाल 12 मार्च ( पी एस सग्गू)
सीएम सिटी करनाल से जिले के विभिन्न रूटों पर चलने वाली प्राइवेट बसें आम लोगों की जिंदगी से खिलवाड़ कर रही हैं प्राइवेट बसों वाले लगातार सवारियों को बसों की छत पर बैठा कर चला रहे हैं और बस के अंदर बस की समर्था से ज्यादा सवारियों को ठूसा आ जाता है जितनी बस के अंदर सवारी होती है उतनी ही बस की छतों में सवारी होती हैं पर करनाल के ट्रांसपोर्ट विभाग के अधिकारी अपने दफ्तरों में सोए हुए बैठे हैं इन प्राइवेट बस कंपनियों पर कोई कार्रवाई नहीं कर रहे आज देखा की एक प्राइवेट बस जिसका नंबर HR 64-7218 है जो करनाल से सीतामाई डांड को जा रही थी और जिस में बस के अंदर से लेकर बस की छत तक सवारियों से भरी हुई थी और करनाल माल रोड( ठंडी सड़क) उपायुक्त कार्यालय के सामने से निकली और माल रोड से कुछ कदमों पर ही ट्रांसपोर्ट विभाग का ऑफिस है पर कोई भी अधिकारी प्राइवेट बस वालों के खिलाफ कार्रवाई नहीं करते जिस कारण बस वाले अपनी मनमर्जी करते हुए समर्था से ज्यादा सवारियों को बस में ठूसकर चलते हैं और सवारियों की जान से खिलवाड़ करते हैं ट्रांसपोर्ट अधिकारी और करनाल प्रशासन सब कुछ जानते हुए भी मौन है और इनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की जा रही जिस कारण प्राइवेट बस वाले अपनी मनमर्जी करते हुए आम लोगो की जिंदगी से खिलवाड़ कर रहे हैं हमेशा देखने को आया है कि जब कोई बड़ा हादसा हो जाता है तब अधिकारी नींद से उठते हैं प्रका कार्रवाई के नाम पर खानापूर्ति करते हुए दिखाई देते हैं पर समय रहते इस तरफ कोई ध्यान नहीं दिया जाता अगर प्रशासन समय रहते चोकस रहे तो बड़े हादसे काफी हद तक रोके जा सकते हैं