पिछले सात सालों में प्रदेश पर करोड़ों रुपए का कर्ज चढ़ गया – बीके कौशिक
करनाल 08 मार्च ( पी एस सग्गू)
आम आदमी पार्टी के उत्तरी हरियाणा जोन प्रधान प्रो. बीके कौशिक ने हरियाणा विधानसभा में पेश किए गए बजट पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि पिछले सात सालों में प्रदेश पर करोड़ों रुपए का कर्ज चढ़ गया है। सरकार के नकारापन से ज्यादातर विभाग भारी घाटे में है। पुराने बजट की आधी से ज्यादा योजनायें पूरी भी नहीं हुई फिर से झूठे आंकड़ों के जाल से जनता को इस बजट से गुमराह करने की विफल कोशिश मुख्यमंत्री जी के बजट भाषण से की गई है। उन्होंने कहा कि रोडवेज में नई बसें शामिल करने की घोषणा पुरानी है। इसी तरह शिक्षा का कायापल्ट करने के दावे तो किए गए हैं, परंतु पिछले 7 सालों में जो हालत राज्य के सरकारी स्कूलों की हुई है सभी के सामने है। करीब 38 हजार पद खाली पड़े हैं। प्रो. बीके कौशिक ने कहा कि न्यूनतम समर्थन मूल्य पर फसलों की खरीदारी होने का दावा भी झूठा है, क्योंकि राज्य में किसान इसके लिए निरंतर आंदोलन कर रहे हैं और 2020-2021 की खराब फसलों का उचित मुआवजा अभी तक किसानों को नहीं मिल पाया है। उन्होंने कहा कि यह बजट पूरी तरह से दिशाहीन और निरंतर घाटे का बजट है। बेरोजगारी की दर लगातार बढ़ रही है। हर वर्ष करोड़ों रोजगार देने का दावा गलत साबित हुआ। इसके विपरीत रोजगार छीनने का काम कर सरकार कर रही है। युवाओं को रोजगार देने के लिए बजट में कोई प्रावधान नहीं किया गया।