बजट सभी वर्गों के लिए बेहतर, वित्त मंत्री के रूप में सीएम ने दिखाया कुशल वित्तीय प्रबंधन- विधायक हरविंद्र कल्याण- फोटो
करनाल 08 मार्च ( पी एस सग्गू)
करनाल जिले के हलका घरौंडा से विधायक हरविंदर कल्याण ने कहा है कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल द्वारा मंगलवार को पेश किए गए बजट में प्रदेश के विकास के साथ साथ अंत्योदय के प्रति उनकी प्रतिबद्धता दिखाई देती है। उन्होंने कहा कि यह बजट हरियाणा के सुनहरे भविष्य का बजट साबित होगा तथा सीएम ने एक लाख 77 हजार करोड़ रुपए का जो बजट पेश किया है उसमें एक ओर जहां आधुनिक हरियाणा की तस्वीर दिखाई देती है वहीं चिन्हित किए गए उन ग्यारह लाख गरीब परिवारों की आय बढ़ाने के प्रति मुख्यमंत्री का संकल्प भी दिखाई देता है जिन परिवारों की वार्षिक आय एक लाख 80 हज़ार रुपए से कम है। विधायक कल्याण ने कहा कि कोरोना महामारी से उत्पन्न हुए संकट के बावजूद मुख्यमंत्री मनोहर लाल द्वारा बजट में जनता पर कोई नया कर नहीं लगाया गया है साथ ही साथ शिक्षा, स्वास्थ्य, सिंचाई, कृषि, सड़क, पेयजल, खेलों, ग्रामीण एवं शहरी विकास सहित सभी क्षेत्रों के बजट में उन्होंने अभूतपूर्व वृद्धि की है। इससे मुख्यमंत्री मनोहर लाल का वित्त मंत्री के रूप में एक कुशल वित्तीय प्रबंधन भी दिखाई देता है।
विधायक कल्याण ने कहा कि महिला दिवस पर सुषमा स्वराज पुरस्कार व महिला उद्यमियों के लिए पांच लाख तक का लोन उपलब्ध कराने के लिए हरियाणा मातृ शक्ति उद्यमिता योजना सहित अन्य महिला सशक्तिकरण की योजनाओं की घोषणा करके मुख्यमंत्री ने महिलाओं को सम्मान देने का काम किया है।आवासीय सुविधा उपलब्ध कराने के लिए हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण 75 नए सेक्टर काटकर उसमें 40 हजार प्लाट का आवंटन करेगी।विधायक ने कहा कि पंचायती राज संस्थाओं व शहरी निकायों को और अधिक सशक्त व जवाबदेह बनाने के मुख्यमंत्री के संकल्प की झलक भी इस बजट में साफ़ तौर पर दिखाई देती है। वहीं प्रसिद्ध पर्यावरणवादी दर्शन लाल जैन के नाम पर पुरस्कार की घोषणा कर के मुख्यमंत्री ने पर्यावरण के प्रति अपनी संवेदना प्रकट की है। इसमें 3 लाख रुपए तक का पुरस्कार दिया जाएगा।
विधायक कल्याण ने कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज के विस्तार, कुटेल में बन रही प. दीनदयाल उपाध्याय मेडिकल यूनिवर्सिटी को जोड़ने वाले बाइपास, करनाल में ईएसआई अस्पताल व घरौंडा के लिए ईएसआई डिस्पेंसरी की बजट में घोषणा के लिए मुख्यमंत्री का आभार जताया।