यैस वी कैन ने सशक्त महिलाओं और बेटियों को सम्मानित कर बढाया मान : संजय भाटिया
करनाल 8 मार्च। ( पी एस सग्गू)
आज अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर “यैस वुई कैन” के चेयरमैन संजय बतरा के नेतृत्व में मानव सेवा संघ में आयोजित एक सम्मान समारोह जिन जिन महिलाओं और बेटियों ने अपने अपने कार्यक्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान दिया है, को सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत में चेयरमैन संजय बतरा, एसएम कुमार, सावी चौधरी, राजेश ग्रोवर, राजीव वधवा, मनमोहन जालवी, अनिल गांधी, सिमरन बतरा, मीनाक्षी गाँधी एवं सदस्यों द्वारा मुख्य अतिथि सांसद संजय भाटिया, हरियाणा पिछड़ा वर्ग आयोग की चेयरपर्सन निर्मल बैरागी, मेयर रेनूबाला गुप्ता, माननीय मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के विधानसभा प्रतिनिधि संजय बठला, शिक्षाविंद स. मंतोषपाल सिंह और स्वामी प्रेम मूर्ति का अंगवस्त्र ओढाकर और स्मृति चिह्न दे कर सम्मानित और स्वागत किया गया और माननीय अतिथियों द्वारा ज्योति प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
इसके पश्चात संस्था और मुख्य अतिथियों द्वारा शिक्षा, चिकित्सा, सेवा क्षेत्र, पत्रकारिता, पशु पर्यावरण प्रेमी, ज्योतिष विज्ञान, खेल जगत, राजनीतिक एवं सामाजिक क्षेत्रों सहित अनेक क्षेत्रों में उत्कृष्ट उपलब्धि हासिल करने वाली महिलाओं सी डब्ल्यू सी की मैंबर निरूपमा सदर, मीना कांबोज, शिक्षाविंद डॉ राकेश संधू, ममता पांडेय, अंजना पांडेय, मनमीत कौर, हर्ष सेठी, रवि बाला, स्पेशल ऐजूकेटर सिमरन बतरा, नीलम बतरा, डॉ स्वर्ण लता काठपाल, निधि चावला, सुमन जालवी, सावी चौधरी, मिनाक्षी गांधी, प्रियंका काठपाल, अनुराधा कांबोज, मोनिका कपूर, सुशीला गोयल, अंजू शर्मा, नीतू वासन, डॉ नीना, उषा शर्मा, डॉ नंदना बतरा, निधि चावला, रवि बाला, ज्योति चौधरी, समाजसेवी वर्ग में सीमा राणा, रितु मेहंदीरता, अनू मदान, सीमा गुप्ता, तमन्ना चौधरी, भारती प्रणामी, सुरेशो, सीमा गुप्ता, मीना चौहान, मीनाक्षी भिंडर, पार्षद मेघा भंडारी, पार्षद रेखा सिरसी, एडवोकेट हरविन्दर कौर, रजनी गुलाटी, सीमा भारद्वाज, पशु प्रेमी दिलजीत साही, मीनाक्षी शर्मा, तमन्ना, डॉ नीलम वर्मा, डॉ शीनू चौधरी, रेडियो आर जे सुहानी, दीवानी दिव्या, जर्नलिस्ट सोनी दुआ, हेमा वर्मा, अमन ग्रोवर, रचना तलवार, अंजू शर्मा, नीरा माटा, महक शर्मा, कीर्ति कथूरिया, बस ड्राइवर अर्चना रानी, कंडक्टर सरिता लांबा, एनसीसी से आस्था, वर्षा मान तमन्ना शर्मा, छात्र और खेल वर्ग में सुमिता गुप्ता, अनू सिंह, कविता कश्यप, अंजलि देवी, मुस्कान शर्मा, मानसी, महक, नैंसी, केसर, माफी, रितिका, सेजल, मन्नत महंत, अर्शी सैनी, साक्षी, विशाखा, भव्या, सुहानी, ज्योतिष विज्ञान से रमन, नीतू दुआ, सुरेशो सहित 115 महिलाओं को अंगवस्त्र ओढ़ाकर और स्मृति चिह्न दे कर सम्मानित किया।
मुख्य अतिथि सांसद संजय भाटिया ने कहा कि चेयरमैन संजय बतरा और टीम यैस वी कैन ने सभी वर्गों की महिलाओं और बेटियों को सम्मानित कर बढ़ाया मान और इससे महिला सशक्तिकरण में अग्रणी भूमिका निभाने वाले प्रोत्साहित तो हुए ही है इसके साथ साथ और अधिक महिलाओं को भी बढ़ चढ़ कर अपने अपने क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करते हुए सामाजिक कार्यों में भी कार्य करने की प्रेरणा मिलेगी।
इसके पश्चात मेयर रेनूवाला गुप्ता, चेयरमैन निर्मल बैरागी और मुख्यमंत्री के विधानसभा प्रतिनिधि संजय बठला ने भी सभी को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस की शुभकामनाएँ दीं।
कार्यक्रम के अंत में यैस वी कैन की ओर से डॉ स्वर्ण लता काठपाल ने सभी अतिथियों का धन्यवाद किया और उन्हें नर सेवा ही नरायण सेवा समझते हुए और अधिक जोश से मुनुष्यता की सेवा करने के लिए प्रेरित किया।