ऑल इंडिया पंजाबी बिरादरी द्वारा जेल अधीक्षक अमित भादू जी
को किया सम्मानित
करनाल, 07 मार्च ( पी एस सग्गू)
ऑल इंडिया पंजाबी बिरादरी रजि. यूनिट करनाल के सदस्यों ने आज जेल अधीक्षक श्री अमित भादू जी को उनके कार्यालय में किया सम्मानित। पंजाबी बिरादरी के जिला अध्यक्ष विरेन्द्र सरदाना जी व सदस्यों ने सम्मानित करते हुए संयुक्त रूप से बताया कि श्री अमित भादू जी को करनाल जेल में उनके अच्छे कार्यो (ब्यूटी पार्लर ट्रेनिंग सैंटर वहां की कैदी महिलाओं के लिए खोला ताकि जेल से बाहर निकलने के बाद महिलाएं अपने पैरों पर खड़ी हो सकें, कैदियों के लिए ओपन जिम की व्यवस्था की, करनाल जेल के लिए रेडियो स्टेशन की व्यवस्था की गई जो कि सराहनीय है जिससे की सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भाग लेने के लिए आसानी हो सके और उनका मनोरंजन हो सके, इन कार्यो से प्रभावित हो करके ऑल इण्डिया पंजाबी बिरादरी द्वारा उनको सम्मानित किया गया।) अमित भादू की जेल अधीक्षक के रूप में पूरे हरियाणा में एक सम्मानित छवि है। वह एक ईमानदार और अपने कार्य के प्रति हमेशा सजग रहने वाले अधिकारी हैं। समाज में ऐसे अधिकारीयों की हमेशा जरूरत रहती है।
इस मौके पर सन्नी मैहता, राकेश अरोड़ा, विकास ढींगड़ा, अविनाश बजाज, रवि चौधरी, नीरज उप्पल, कुलदीप दुआ, विकास बजाज, दीपक, धर्मेन्द्र चावला, महेश चावला, प्रवीन सचदेवा, साहिल, अनिल भाटिया, विष्णु शर्मा, दक्ष सरदाना, उमेश तनेजा, विकास सिकिंग, राकेश मदान, राकेश खन्ना आदि मौजूद रहे।
इस मौके पर सन्नी मैहता, राकेश अरोड़ा, विकास ढींगड़ा, अविनाश बजाज, रवि चौधरी, नीरज उप्पल, कुलदीप दुआ, विकास बजाज, दीपक, धर्मेन्द्र चावला, महेश चावला, प्रवीन सचदेवा, साहिल, अनिल भाटिया, विष्णु शर्मा, दक्ष सरदाना, उमेश तनेजा, विकास सिकिंग, राकेश मदान, राकेश खन्ना आदि मौजूद रहे।