स्वास्थ्य और शिक्षा के साथ अंत्योदय पर केद्रित होगा प्रदेश का बजट: कल्याण पत्रकारों को अधिक  जबाब देह और उनका जीवन स्तर उठाने के प्रति सरकार कृत संकल्पित आई एम सी के प्रतिनिध मंडल ने  मीडिया पोलिसी का ड्राफ्ट श्री कल्याण को सौंपा

Spread the love
स्वास्थ्य और शिक्षा के साथ अंत्योदय पर केद्रित होगा प्रदेश का बजट: कल्याण
पत्रकारों को अधिक  जबाब देह और उनका जीवन स्तर उठाने के प्रति सरकार कृत संकल्पित
आई एम सी के प्रतिनिध मंडल ने  मीडिया पोलिसी का ड्राफ्ट श्री कल्याण को सौंपा
करनाल, 25  फरवरी ( पी एस सग्गू)
करनाल जिले के हलका घरौंडा  क्षेत्र के विधायक तथा हैफेड के पूर्व चेयरमैन हरविंदर कल्याण ने कहा है कि आने वाला बजट समाज के सभी बर्गों के साथ साथ अत्योदय करने वाला होगा। बजट पर स्वासथ्य और शिक्षा पर सबसे अधिक ,खर्च किया जाएगा। मुख्यमंत्री मनोहर लाल इस प्रदेश के वित्त मंत्री भी हैं। वह तीन साल से समाज के अंतिम व्यक्ति के जीवन स्तर को उठाने पर ध्यान दे रहे है । उनका बजट किसानों मजदूरों गरीब व्यक्ति के साथ प्रदेश की शिक्षा और स्वासथ्य व्यवस्था को मजबूत करने वाला होगा। ऐसा उन्हें विश्वास हैं। वह आज अपने निवास पर बात चीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार मीडिया को समाज के प्रति अधिक जबाबदेह बनाने के लिए पालिसी पर बिचार कर रही हैं। पत्रकारों का जीवन स्तर उठाने के प्रति सरकार बचनबद्ध हैं। प्रदेश सरकार ने देश में पहली बार पत्रकारों को पैंशन और स्वास्थ्य बीमा जैसी सुविधाएं दी। पत्रकारों को आयुष्मान कार्ड बनाने पर भी काम कर रही हैं। उन्होंने कहा कि पत्रकारों का बौद्धिक स्तर उठाने के साथ उनको समाज के प्रति अधिक जबाब देह बनाने के लिए जो मीडिया पालिसी का प्रारूप उनकेा दिया हैं। उस पर वह मुख्यमंत्री से बात करेंगे। उन्होंने कहा कि वह भी इसके पक्षधर हैं कि पत्रकारों की गरिमा बढ़ाने के लिए काम किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि देश की दूसरी एनसीसी अकादमूी का 70 प्रतिशत काम पूरा हीे गया हैं। मुख्यमंत्री के कारण घरौंडा के कुटैल गांव में पंडित दीन दयान मैडीकलन यूनीवर्सिटी का काम तेजी से पूर्णता की तरफ अग्रसर हैं। यमुना वाइपास मार्ग यूनीवर्सिटी से होकर निकलेगा। उन्होंने कहा कि घरौंडा में दो पीएचसी सोलह साल में नहीं बन पाई। हमने सात सालों में पांच पीएचसी बना कर दे दीं। उन्होंने कहा कि करनाल जिले को मुख्यमंत्री विकास का माडल बनाना चाहते हैं। उस पर तेजी से काम हो रहा हैं। मुख्यमंत्री ने घरौंडा कस्बे को सबसे ज्यादा सौगात दी हैं।  वह भी रात दिन लोगों के लिए काम पर लगे रहते ळैं। मुख्यमंत्री सभी विकास कार्यों का फालोअप करते है। उस पर निगाह के लिए अलग अलग स्तर पर मानीटर कमेटियां हैं। मुख्यमंत्री पूरे प्रदेश के विकास पर खुद निगाह रखते हैं। उन्होंने कहा कि विरोध करना आसान है लेकिन प्रदेश को मनोहर लाल ज्सा मुख्यमंत्री न तो मिला है और न ही मिलेगा। उन्होंने मैडीकल कालेज में बांड और फीस बढ़ाने के सवाल पर कहा कि मुख्यमंत्री खुले चिारों के हैं। समाज हित में वह काम करते है । यदि उन्हें लगता है कि किसी योजना में सुधार की जरूरत है तो वह उसमें परिवर्तन करते। वह मुख्यमंत्री से मिल कर इस मुद्दे पर चर्चा कर मैडीकल स्टूडैंट को अधिक राहत दिलाने की कोशिश करेंगे। इस अवसर पर इंडियन मीडिया सैंटर कके प्रतिनिध मंडल ने मीडिया पालिसी का ड्राफ्ट दिया। उन्होंने कहा कि इस पर वह जरूर चर्चा करेंगे। इस अवसर पर उन्हें बताया गया कि पत्रकारों को समाज के प्रति अधिक जबाब देह बनाने के साथ पत्रकारिता के स्तर को उठाने के लिए मीडिया पालिसी का ड्राफ्ट तैयार किया हैं। इसको सभी 90 विधायकों और मुख्यमंत्री के साथ सभी सासंदों का दिया जाएगा। इस अवसर पर आईएमसी के जौनल संयोजक शैंलेद्र जैन, जिला प्रधान अनीता सिंह, राकेश शर्मा, गुरदेव सिंह गिल इशिका ठाकुर के साथ अन्य पत्रकार मौजूद थे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top