ग्रामीण क्षेत्रों में खुशहाली से पुरा होगा आत्मनिर्भर भारत का सपना – डॉ आरपी सैनी
करनाल
करनाल जिले के राजकीय महाविद्यालय घरौंडा में चल रहे सात दिवसीय एनएसएस शिविर के समापन समारोह के अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में डीएवी पीजी कॉलेज करनाल के प्राचार्य डॉ रामपाल सैनी ने शिरकत की।
गवर्नमेंट कॉलेज घरौंडा के प्राचार्य डॉ गुरनाम सिंह मलिक एवं एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ सुरेश शर्मा ने मुख्य अतिथि को पुष्प गुच्छ भेंट कर उनका स्वागत किया।
मुख्य अतिथि डॉ रामपाल सैनी ने कहा कि आत्मनिर्भर भारत का सपना तभी पुरा होगा जब ग्रामीण क्षेत्रों में खुशहाली आएगी। उन्होंने युवाओं को प्रेरित करते हुए कहा कि एनएसएस युवाओं में समाज सेवा के भाव के साथ-साथ अनुशासन बनाएं रखने और उसका पालन करने के लिए प्रेरित करता है। क्योंकि किसी काम की सफलता सबसे ज्यादा इसी पर निर्भर करती है कि हम कितने अनुशासित हैं। उन्होंने स्वयंसेवकों को राष्ट्र भक्ति की भावना, राष्ट्रीय चरित्र, समय की पालना के साथ उसके पाबंद रहने जैसे गुणों को विकसित करने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने कैंप में उपस्थित विद्यार्थियों को श्रेष्ठतम कार्यों के लिए पुरस्कार व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया।
इस अवसर पर डॉ देवेन्द्र, डॉ राकेश शर्मा,डॉ गुरमीत सैनी, अंकित राज, विकास सहित सभी उपस्थित रहे।