आम आदमी पार्टी का गाना हुआ लांच पार्टी प्रचार होगा तेज: महेन्द्र राठी
करनाल 13 फरवरी ( पी एस सग्गू)
आम आदमी पार्टी में नित नए नागरिक, गायक, सामाजिक कार्यकर्ता, बुद्धिजीवी लोग आए दिन सम्मिलित हो रहे हैं । इसी कड़ी में आज समाजसेवी व गायिका श्रीमती सुनील गुप्ता ने आम आदमी पार्टी ज्वाइन की। सर्वप्रथम जिला अध्यक्ष महेंद्र राठी ने बहन सुनील गुप्ता को पार्टी की टोपी पहना कर प्रेस के सामने पार्टी ज्वाइन करवाई। तत्पश्चात सुनील गुप्ता द्वारा स्वयं रचित एवं खुद के स्वर में गाया हुआ गाना लैपटाप का बटन दबा कर लांच किया। इस मौके पर भारी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता उपस्थित रहे। गाना लांच करते हुए जिला अध्यक्ष महेंद्र राठी ने मीडिया को बताया कि इस गाने से पंजाब में पार्टी का प्रचार प्रसार करने में अधिक तेजी आयेगी। इस गाने के माध्यम से सुनील गुप्ता ने आम आदमी पार्टी द्वारा दिल्ली में किए गए कामों का विस्तृत विवरण दिया है । राठी ने आगे कहा कि हरियाणा में भी अब पार्टी का जनाधार आए दिन बढ़ रहा है । पत्रकारों के प्रश्नों के उत्तर देते हुए राठी ने बताया कि गोवा व पंजाब में भारी बहुमत के साथ आम आदमी पार्टी की सरकार बन रही है। हम उत्तराखंड, मणिपुर और उत्तर प्रदेश में अच्छी परफॉर्मेंस देंगे। आने वाला समय आम आदमी पार्टी का है। आम आदमी पार्टी लोगों की आवश्यक जरुरतों जैसे शिक्षा, स्वास्थ्य, महिला सुरक्षा एवं सशक्तिकरण, भ्रष्टाचार मुक्त प्रशासन, युवाओं को रोजगार, नशामुक्त समाज आदि मुद्दों पर काम कर रही है । वह दिन दूर नहीं जब पूरे देश में आम आदमी पार्टी का शासन होगा और अरविंद केजरीवाल इस देश के प्रधानमंत्री बनेंगे । इस अवसर पर सुनील गुप्ता गायिका ने कहा कि वह केजरीवाल को अपना भाई मानती हैं और उनको आम आदमी पार्टी व भाई केजरीवाल को लेकर यह गाना लिखने और गाने की प्रेरणा हुई । उन्होंने यह भी कहा कि वह स्वयं लोगों के बीच में जाकर पार्टी का प्रचार करेंगी और नए गाने लिख कर शूटिंग करवायेंगी । शूटिंग आदि में जो भी खर्च होगा वह स्वयं वहन करेंगी। इस मौके पर जिला महिला अध्यक्ष पूनम ग्रोवर के अतिरिक्त सोनू, मोहसिन, नंदलाल, नरेंद्र सिक्का, अनीता, ब्रिज पाल, आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।