सारिका भाटिया की याद में रघुनाथ मंदिर में लगाया गया आज तक का सबसे बड़ा स्वास्थ्य जांच शिविर

Spread the love
सारिका भाटिया की याद में रघुनाथ मंदिर में लगाया गया आज तक का सबसे बड़ा स्वास्थ्य जांच शिविर

करनाल 4 फरवरी ( पी एस सग्गू)
करनाल के अनुभवी डॉक्टरों की टीम द्वारा रघुनाथ मंदिर सदर बाजार करनाल में आज तक का सबसे बड़ा स्वास्थ्य जांच शिविर लगाया गया , जिसमें मरीजों की विभिन्न बीमारियों की जांच की गई और निशुल्क रक्त जांच व ईसीजी भी मोके पर ही की गई और दवाईयाँ भी निशुल्क वितरित की गई ।
डॉक्टरों की टीम में करनाल के होनहार डॉक्टर रोहित गोयल , डॉक्टर कमल चराया ,  डॉ विपुल भाटिया , डॉक्टर विकास मित्तल , डॉ नूपुर चराया , डॉ आकांक्षा भाटिया , डॉक्टर सार्थक भाटिया व डॉक्टर संयम खुराना ने समाज के प्रति उत्तरदायित्व निभाते हुए निशुल्क सेवाएं प्रदान की ।रघुनाथ मंदिर के प्रधान विनोद खेत्रपाल व विनीत भाटिया महासचिव ने सभी डॉक्टर और उनके स्टाफ का तहे दिल से धन्यवाद किया और निवेदन किया कि भविष्य में भी आप अपनी टीम के साथ यहां सेवाएं देते रहें । प्रधान ने बताया कि मंदिर प्रांगण में रक्त जाँच केंद्र व लैब जल्द ही शुरू की जा रही हे ।
आज के जांच शिविर में 700 से ज़्यादा मरीज़ उपस्थित हुए । रघुनाथ मंदिर में सारिका भाटिया जी की याद में लंगर वितरण का कार्य भी निर्बाध रूप से प्रतिदिन किया जाता है जिसमें
गरीब व जरूरतमंद लोगों को पौष्टिक तथा स्वादिष्ट भोजन परोसा जाता है ।
आज के स्वास्थ्य जांच शिविर में श्री संजय बठला प्रतिनिधि मुख्यमंत्री हरियाणा , राजेश अघी डिप्टी मेयर , ईश गुलाटी म्यूनिसिपल काउंसलर तथा शशिपाल मेहता भूतपूर्व मंत्री हरियाणा सरकार के एल तनेजा संरक्षक रघुनाथ मंदिर के साथ-साथ जसपाल वर्मा भगवान दास अघी कुलदीप मक्कड़ रमेश मिढ़ा नरेंद्र अरोड़ा हरमीत सिंह वीरेंद्र चोपड़ा सोनिया चोपड़ा आकाश बाँगिया आरएम शर्मा परमजीत भंडारी नैना मेहता भावुक मेहता वैभव मेहता राजेंद्र मदान  रामपाल धीर संजीव मेहता राजीव गाबा विनोद भाटिया तथा रीता भाटिया ने मुख्य रूप से भाग लिया ।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top