डी. ऐ. वि. पुलिस पब्लिक स्कूल, मधुबन में जिला स्तरीय कल्चरल फेस्ट का समापन 

Spread the love
डी. ऐ. वि. पुलिस पब्लिक स्कूल, मधुबन में जिला स्तरीय कल्चरल फेस्ट का समापन
करनाल 30 सितम्बर( पी एस सग्गू)
डी. ऐ. वि. पुलिस पब्लिक स्कूल, मधुबन में जिला स्तरीय कल्चरल फेस्ट का समापन किया गया, जिसकी अध्यक्षता जिला शिक्षा अधिकारी राजपाल सिंह एवं जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी रोहताश वर्मा ने सयुंक्त रूप से की  की | विशेष अतिथि के रूप में  चंद्रेश विज डिप्टी डी. ई. ओ. करनाल,  महावीर डिप्टी डी. ई. ओ.ने शिरकत की, आज   के इस आकर्षण के रूप मुख्य अतिथि की भूमिका राज बाला  खंड शिक्षा अधिकारी करनाल ने सुबह दीप प्रज्वलित कर फेस्ट का शुभ आरम्भ किया ,उन्होंने कहा कि हमे अपनी सांस्कृतिक धरोहर को सरंक्षित कर भावी पीदियो तक पहुँचना होगा | आज खंड स्तर पर आई प्रथम तीन टीमो ने भाग लिया जिल स्तर पर जिले के लगभग 54 विद्यालयों से 400 बच्चो ने भाग लिया यह जानकारी जिला संयोजक सियाराम शास्त्री ने दी , प्रिंसिपल श्री मंतोष पाल सिंह ने कहा कि हमे सभी प्रतियोगिताओ में भाग लेना चाहिए इस अवसर पर विद्यालय का पूरण सहयोग रहा ,समापन अवसर पर कुलदीप दहिया प्रिंसिपल डाइट सोनीपत ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की उन्होंने कहा कि कोविड -19 के बाद इस तरह का आयोजन किया जाना बच्चो में आत्मविश्वास जगाता है व् उन्हें आगे बदने की प्रेरणा देता है कार्यक्रम के अंत में सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र देकर समानित किया गया  |मंच सचालन भूपेंदर सिंह ,करमजीत ,नरेश कुमार व् नीलम ने किया I  विभिन्न स्कूलों से आए हुए विद्यार्थियों ने अपने नृत्य, गायन एवं रागिनी से सभी का मन मोह लिया | खंड स्तर पर चयनित विद्यालयों ने बहुत उत्साह के साथ सभी कार्यक्रमों में भाग लिया | कार्यक्रम के सफल सञ्चालन में डी ओ सी ममता ,ललित कुमार ,कारन शर्मा ,भारती ,संजीव ,रामनिवास सोलंकी आदि प्रमुख भूमिका रही I निर्णायक मंडल की भूमिका जसमीत ,वीणा ,सुरिंदर ,क्रिशन,मंदीप,क्षमा ,पिंकी ,शिवाली ने निभाई I

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top