निफ़ा) ने एक बार फिर इतिहास रचा संस्था के 7वें विश्व रिकोर्ड के रूप में आधिकारित मान्यता प्राप्त हुई 

Spread the love
निफ़ा) ने एक बार फिर इतिहास रचा संस्था के 7वें विश्व रिकोर्ड के रूप में आधिकारित मान्यता प्राप्त हुई
करनाल 30 सितंबर (पी एस सग्गू)
करनाल की सामाजिक संस्था  निफ़ा ने 6 बार गिनीज़ बुक आफ़ वर्ल्ड रिकोर्ड में नाम दर्ज करवाकर करनाल, हरियाणा व देश का नाम रोशन कर किया है एक बार फिर सामाजिक संस्था नैशनल इंटेग्रेटेड फ़ोरम आफ़ आर्टिस्ट्स एंड एक्टिविस्टस (निफ़ा) ने एक बार फिर इतिहास रचा जिसे संस्था के 7वें विश्व रिकोर्ड के रूप में आधिकारित मान्यता प्राप्त हुई है।  निफ़ा द्वारा विगत 23 मार्च को शहीद ए आज़म भगत सिंह, राजगुरु व सुखदेव के 90वे शहादत दिवस पर आयोजित “संवेदना” अभियान को वर्ल्ड बुक आफ़ रिकोर्ड लंदन में स्थान प्राप्त हुआ है ओर वर्ल्ड बुक कार्यालय की ओर से निफ़ा के इस विश्व रिकोर्ड का प्रमाण पत्र जारी कर दिया गया है।  वर्ल्ड बुक आफ़ रिकोर्ड लंदन द्वारा भारत में अलग अलग क्षेत्रों में विश्व रिकोर्ड बनाने वाली 100 हस्तियों के सम्मान में मध्य प्रदेश के इंदौर में एक समारोह का आयोजन किया गया जिसमें निफ़ा अध्यक्ष प्रीतपाल सिंह पन्नु को रक्त दान के क्षेत्र में निफ़ा के इस महा अभियान को विश्व रिकोर्ड के रूप में स्वीकार करते हुए प्रमाण पत्र जारी किया गया व साथ ही विश्व रिकोर्ड का मेडल पहनाकर व ममेंटो देकर सम्मानित किया गया।  वर्ल्ड बुक आफ़ रिकोर्ड लंदन जिसका मुख्य कार्यालय इंग़लैंड में है व स्विट्ज़रलैंड ओर भारत में भी इसके कार्यालय हैं के इंडिया चैप्टर द्वारा आयोजित इस सम्मान समारोह में निफ़ा अध्यक्ष प्रीतपाल सिंह पन्नु को यह सम्मान आयर्रलैंड के हाई कमिशनर अखिलेश मिश्रा, वर्ल्ड बुक आफ़ रिकोर्ड लंदन से दिवाकर सुकुल, प्रसिद्द बॉलीवुड गायक उदित नारायण, जाने माने गीतकार समीर अंजान, आल इंडिया इन्स्टिटूट आफ़ टेक्निकल एजुकेशन प्रफ़ेसर अनिल सहस्त्रबुद्धे व  सप्रीम कोर्ट के अधिवक्ता संतोष शुक्ला ने प्रदान किया।  कार्यक्रम के मुख्य अतिथि केंद्रिय मंत्री रामदास अठावले रहे जबकि अन्य अतिथियों में इंदोर के सांसद शंकर लालवाणी, भारतीय सेना से मेजर जेनरल अरविंद कपूर मध्य प्रदेश के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक वरुण कपूर, विधायक शैलेश भाई मेहता, संजय शुक्ला उपस्थित रहे।
वर्ल्ड बुक आफ़ रिकोर्ड द्वारा जारी प्रमाण पत्र के अनुसार नैशनल इंटेग्रेटेड फ़ोरम आफ़ आर्टिस्ट्स एंड एक्टिविस्टस ने 23 मार्च 2021 को संवेदना अभियान के तहत देश भर में 1476 रक्त दान शिविर आयोजित किए जिनमे 126675 लोगों ने रक्त दान के लिए पंजीकरण कर व 97744 रक्तदाताओं ने रक्त दान कर विश्व रिकोर्ड बनाया।
निफ़ा अध्यक्ष प्रीतपाल सिंह पन्नु ने बताया कि करोना काल में रक्त की कमी को पूरा करने के उद्देश्य से शुरू हुए इस अभियान में देश के 32 राज्यों, केंद्र शासित प्रदेशों के साथ साथ तीन अन्य देशों ने रक्त दान शिविर आयोजित कर भाग लिया।  वैसे तो कुल 1502 शिविर आयोजित हुए थे जिनके कुल 103000 यूनिट रक्त एकत्रित हुआ था लेकिन वर्ल्ड बुक रिकोर्ड ने केवल उन्ही शिविरों को शामिल किया जिनके पूरे डॉक्युमेंट व सबूत नियम अनुसार प्रस्तुत किए गए।  पन्नु ने कहा कि संस्था का असली उद्देश्य अभी पूरा नहीं हुआ है क्योंकि भारत आज दुनिया में सर्वाधिक रक्त की कमी के साथ स्वैच्छिक रक्त दान के क्षेत्र में बहुत पीछे चल रहा है। हाल ही में हुए एक सर्वेक्षण के अनुसार जहां पूरी दुनिया में 10 करोड़ यूनिट रक्त की हर वर्ष कमी रहती है तो अकेले भारत में यह संख्या 4 करोड़ से अधिक है।  देश को सवैछिक रक्त दान के क्षेत्र में आत्म निर्भर बनाने के लिए हर संस्था व नागरिक को आगे आना होगा। निफ़ा अध्यक्ष ने संवेदना अभियान के देश भर के शिविरों का उद्घाटन करने के लिए देश के महामहिम राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद, मुख्यमंत्री मनोहर लाल, गीता मनीषी स्वामी ज्ञानानंद, ज़िला प्रशासन का विशेष धन्यवाद किया है व साथ ही अभियान  की सफलता में मुख्य भूमिका निभाने के लिए भारतीय रेड क्रॉस सोसायटी, भारतीय रक्त संचारण परिषद, नैशनल इंटेग्रेटेड  मेडिकल असोसीएशन सहित रक्त दान शिविर आयोजित करने वाली सभी संस्थाओं व देश भर की निफ़ा शाखाओं, आर्थिक सहयोग देने वाले दानी सज्जनो व मीडिया के साथियों का आभार व्यक्त किया।   निफ़ा संयोजक एडवोकेट नरेश बराना, महासचिव प्रवेश गाबा, उप चेयरमेन गुरमीत सिंह सचदेवा, सह सचिव जसविंदर सिंह बेदी, कार्यकारिणी सदस्य हरदीप वालिया, हरियाणा प्रदेश अध्यक्ष दीपा तंवर, प्रदेश सचिव दलबीर सिंह, करनाल ज़िला प्रधान रणजीत सिंह ग्रेटा, ज़िला सचिव हितेश गुप्ता सहित निफ़ा सदस्यों ने प्रसन्नता व्यक्त की है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top