धर्म व जाति आधारित राजनीति देश के लिए घातक: इन्दरजीत सिंह गोराया
करनाल :30 सितम्बर ( पी एस सग्गू)
करनाल के कांग्रेस नेता इंद्रजीत सिंह गोराया ने कहा है कि किसी भी देश के विकास में समाजिक एकता व आपसी सद्भावना का विशेष योगदान होता है ! खासकर हमारे देश की खूबसूरती गंगा जमुनी संस्कृति रही है ! यहाँ हर किसी को अपने धर्म के पालन का अधिकार हमारे संविधान ने दिया है ! परंतु हमारे देश में पिछले कुछ वर्षो से राजनीति का आधार विकास व आपसी सद्भावना ना हो कर धर्म व जाति आधारित हो गया है जिसकी वजह से देश की मूल समस्याओं पर सार्थक बहस नहीं हो पा रही ! इस समाजिक सद्भभाव के बिगड़ने में मीडिया की भी भूमिका रही है ! गोराया ने कहा कि मीडिया का एक बड़ा वर्ग सत्तारूढ़ दल की धर्म आधारित राजनीति को मदद करने मे व्यस्त है ! स्वतंत्र मीडिया को लोकतंत्र का चौथा स्तम्भ माना जाता है परंतु हमारे देश के मीडिया क्षेत्र में बड़े उद्योगपतियों के आने से आमजन को निष्पक्ष सूचना का मिलना मुश्किल हो रहा है निजी क्षेत्र के चैनल व समाचार पत्र अपने लाभ व स्वार्थ के लिए सत्तारूढ़ दल के पिछलग्गू बने हुए हैं ! उन्होंने कहा कि देखने में आता है जब जब सरकार की विफलताएँ ,घौटाले या किसी फैसले का ज़ोरदार विरोध होता है तो यही मीडिया लोगों का ध्यान मूल मुद्दों से हटाने के लिए धर्म व जाति के नाम पर टेलीविजन चैनलों पर बहस करवा कर देश का ध्यान मूल समस्या या मुद्दों से भटकाने का काम करते है ! इससे एक तो समस्या का समाधान नहीं होने देते दूसरे समाज में द्वेष पैदा होता है इससे सरकार को मुद्दों से ध्यान हटने की तो ज़रूर सुविधा मिलती है परंतु आम नागरिक के जीवन दिन प्रतिदिन मुश्किल बढ़ती जा रही है
इंदरजीत सिंह गोराया ने कहा कि धर्म व जाति का राजनैतिक उद्देश्य के लिए उपयोग ना हो यह मौजूदा समय की माँग है ! देश के लोगों में आपसी सदभाव कायम रहे ! इसमें मीडिया को आज अपनी जिम्मेदारी निभाने की जरूरत है