मंडी मजदूर ने मजदूरी घटाए जाने पर किया अपना रोष प्रदर्शन

Spread the love

मंडी मजदूर ने मजदूरी घटाए जाने पर किया अपना रोष प्रदर्शन
करनाल 30 सितंबर, 2021
करनाल हरियाणा में मजदूरी के रेट चार रुपए 20 पैसे कम कर दिए जाने से आहत अनाजमंडियों में काम करने वाले मजदूरों ने सीएम सिटी में सरकार के खिलाफ हल्ला बोला। पूरे जिले से हजारों की संख्या में मजदूर फव्वारा पार्क में पहुंचे। हालांकि मजदूरों ने प्रदर्शन करते हुए जिला सचिवालय का घेराव करना था और डीसी को ज्ञापन सौंपा जाना था, लेकिन डयूटी मैजिस्ट्रेट नायब तहसीलदार फव्वारा पार्क में ही ज्ञापन लेने के लिए पहुंच गए। मंडी मजदूर संघ की ओर से जिला प्रधान जंग बहादुर यादव व मंडियों के प्रधानों ने अधिकारी को ज्ञापन सौंपा। एक अक्तूबर से मंडियों में हड़ताल का एलान कर दिया गया है। इसी दिन से सरकार ने धान की खरीद शुरू करने की घोषणा भी कर रखी है। इससे पूर्व हजारों मजदूरों को संबोधित करते हुए जंग बहादुर यादव ने कहा कि हर साल मंडी मजदूरों की मजदूरी बढ़ाई जाती थी। कोरोना काल में मजदूरी में कोई खास बढ़ोतरी नहीं हुई, लेकिन देश को हालात को देखते हुए मजदूरों ने प्रशासन का साथ दिया। उन्होंने कहा कि सरकार ने भद्दा मजाक करते हुए 24 सितंबर को सर्कुलर जारी कर दिया, जिसमें मजदूरी चार रुपए 20 पैसे कम कर दी गई है। मजदूरी बढ़ाने की बजाए सरकार ने मजदूरी कम कर दी। उन्होंने कहा कि देश में महंगाई बढ़ती जा रही है और सभी अधिकारियों व कर्मचारियों के वेतन में भी डीए के हिसाब से बढ़ोतरी की जा रही है। केवल मंडी मजदूरों का ही शोषण किया जा रहा है। मंडी मजदूर संघ की मांग है कि मजदूरी कम से कम 15 रुपए की जाए। इस अवसर पर करनाल मंडी प्रधान राम कुमार, घरौंडा मंडी प्रधान वीरेंद्र मेहता, नीलोखेड़ी मंडी प्रधान सोमनाथ, निसिंग मंडी प्रधान महावीर सिंह, तरावड़ी मंडी प्रधान शामलाल, असंध मंडी प्रधान बलवान सिंह, कुंजपुरा मंडी प्रधान निशांत राय व घीड़ मंडी प्रधान सुरेंद्र ने मजदूरों को संबोधित किया।
1 अक्तूबर से हड़ताल का एलान
मंडी मजदूर संघ ने एक अक्तूबर से हड़ताल का एलान कर दिया है। सभी मजदूर काम ठप्प रख हड़ताल पर रहेंगे। संघ का कहना है कि जब तक मजदूरी बढ़ाकर नहीं दी जाती एक भी मजदूर काम नहीं करेगा। मंडी मजदूर संघ के जिला प्रधान जंग बहादुर यादव ने कहा कि अगर सरकार नहीं मानती तो सीएम आवास का घेराव करने से भी गुरेज नहीं करेंगे। मजदूरों के साथ अन्याय सहन नहीं होगा।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top