शहीद ए आज़म भगत सिंह के जनम दिन पर  (निफ़ा) की ओर से उन्हें भावभीनी श्रधांजलि दी 

Spread the love
शहीद ए आज़म भगत सिंह के जनम दिन पर  (निफ़ा) की ओर से उन्हें भावभीनी श्रधांजलि दी
करनाल 28 सितंबर (पी एस सग्गू)
आज करनाल में शहीद ए आज़म भगत सिंह के जनम दिन पर आज नैशनल इंटेग्रेटेड फ़ोरम आफ़ आर्टिस्ट्स एंड एक्टिविस्टस (निफ़ा) की ओर से उन्हें भावभीनी श्रधांजलि दी गई व बाइक रैली निकाल कर लोगों को उनके महान जीवन को याद करने के लिए प्रेरित किया गया। निफ़ा की असंध शाखा की ओर से आज शहीद भगत सिंह के जनम दिन पर उनके चित्र पर पुष्प अर्पित करने के बाद बाइक रैली का आयोजन किया गया जिसमें बड़ी संख्या में युवा शामिल हुए व शहीद भगत सिंह अमर रहें, इंक़लाब ज़िंदाबाद के नारे लगाते हुए शहर के मुख्य मार्गों से होकर गुजरे।  निफ़ा के असंध शाखा के प्रधान दलबीर सिंह की अगुवाई में सदस्यों ने शहीद भगत सिंह के चित्र पर पुष्प अर्पित कर व दीप प्रज्वलित कर उनको याद किया और बाईक रैली निकाली। बाईक रैली अनाज मंडी से शुरू होते हुए नानकपुरा चौंक से होते हुए कैथल चौंक, बस स्टैंड, जींद चौंक, करनाल रोड से होते हुए मंडी में बाईक रैली का  समापन हुआ। निफा के जिला प्रधान रणजीत सिंह ग्रेटा ने कहा कि विडम्बना है इस देश की कि शहीद भगत सिंह और बहुत सारे ऐसे शहीद है जिनको आज तक सरकार द्वारा उनको शहीद का दर्जा नहीं दिया गया। उन्होंने सरकार से मांग करते हुए कहा कि शहीद भगत सिंह को शहीद का दर्जा दिया जाए। मौके पर निफा शाखा जूण्डला से दीपक कश्यप शाखा अध्यक्ष, इंद्रजीत सिंह बांसा, अनित चोपड़ा, पवन कुमार महासचिव पवन शर्मा, कुलबीर सिंह, दलेर सिंह, आलमजीत सिंह, डिंपल वडैच, जगबीर बंदराला, कर्ण सिंह, सुखविंदर सिंह, अंमरिंदर सिंह, साहिलजीत सिंह, युवराज सिंह मौजूद रहे।
दूसरी ओर आज भगत सिंह जी के जन्म दिन पर निफा टीम करनाल द्वारा शहीद भगत सिंह का जन्मदिन केक काटकर मनाया गया। इस अवसर सुखमनी साहिब का पाठ करवाकर क्षेत्र वासियों ने अपनी कॉलोनी का नाम बदल कर विधिवत रूप से शहीद भगत सिंह कॉलोनी रख दिया ताकि बच्चों को महान शहीद के जीवन से प्रेरणा मिलती रहे।
मौके पर महासचिव हितेश गुप्ता, गुरजंट सिंह, गुरलाल सिंह, गौरव पुनिया, मनिंदर सिंह, वरूण कश्यप, सतिंद्र गांधी व कॉलोनी निवासी मौजूद रहे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top