भारत बंद के किसानों के आह्वान को व्यापारियों का भारी समर्थन मिला किसानों के समर्थन में व्यापारियों व दुकानदारों ने बंद की दुकानें करनाल बाजार पूरी तरह बंद रहे

Spread the love
भारत बंद के किसानों के आह्वान को व्यापारियों का भारी समर्थन मिला
किसानों के समर्थन में व्यापारियों व दुकानदारों ने बंद की दुकानें
करनाल बाजार पूरी तरह बंद रहे
करनाल 27 सितम्बर (पी एस सग्गू)
संयुक्त किसान मोर्चा की तरफ से 27 सितंबर के भारत बंद के किए गए ऐलान को पूरे हरियाणा में वह पारियों का भरपूर समर्थन मिला है जिसका असर करनाल शहर में भी देखने को मिला आज सुबह से ही व्यापारियों ने तकरीबन अपनी सभी दुकानें बंद रखी कुछ इक्का-दुक्का दुकानदारों ने अपनी दुकानें खोली घर साफ सफाई करने के बाद किसानों के आने से पहले ही अपनी दुकानें बंद कर दिए और किसानों को अपना पूरा समर्थन दिया करनाल शहर पूर्ण रूप से पूरी तरह बंद रहा किसानों द्वारा गांव के क्षेत्रों में शहर की तरफ आने वाली सभी रास्तों को बंद कर दिया था जिस कारण वाहन भी बहुत कम चले करनाल की मेन मार्केट करण गेट कुंजपुरा रोड सराफा बाजार पुराना जीटी रोड राम नगर बाजार कैथल रोड रेलवे रोड सदर बाजार पूरी तरह बंद रहा व्यापारियों ने किसानों का भरपूर समर्थन किया आज किसानों के एक बड़े काफिले ने बाजार में घूमते हुए सभी व्यापारी व दुकानदारों को किसानों को समर्थन करने पर धन्यवाद किया जगह-जगह किसानों के हक में नारे लगाए गए किसान एकता जिंदाबाद मज़दूर एकता जिंदाबाद के नारे लगे दुकानदार व व्यापारियों ने  पूर्ण समर्थन दिया सारा दिन के लिए अपनी दुकानें बंद रखी किसानों का भारत बंद का अहान पूरी तरह से करनाल शहर में कामयाब रहा इस मौके पर कुछ व्यापारियों ने कहा कि जब किसान ही नहीं बचेगा तो हमारे व्यापार कहां चलेंगे मारा व्यापार भी बंद हो सकता है इसलिए हम किसानों के साथ हैं और किसानों का भरपूर समर्थन करते हैं किसानों का काफिला पूरे विचारों में घूमता रहा और सभी को हाथ जोड़कर समर्थन करने की  अपील की किसानों की अपील का पूर्ण तौर पर दुकानदारों ने समर्थन किया किसानों का काफिला पूरे शहर में घूमता हुआ नजर आया यह काफिला कुछ समय के लिए प्रेम नगर में गया तो वहां पर मुख्यमंत्री के निवास के बाहर किसानों ने किसान एकता जिंदाबाद के नारे लगाए वह आगे की ओर चल दिए किसानों द्वारा ग्रामीण क्षेत्र में शहर की तरफ आने वाले सभी रास्ते पूरन तौर पर बंद किए हुए थे जिसका असर शहर में देखने को मिला
बॉक्स
किसानों के भारत बंद के आह्वान पर रेलों पर असर पड़ा स्वराज एक्सप्रेस 9 घंटे करनाल स्टेशन पर रुकी रही यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा सुबह अपने निर्धारित समय पर स्वराज एक्सप्रेस जैसे ही करना स्टेशन पर पहुंची तो रेलवे की तरफ से करनाल नहीं ट्रेन को रोक लिया गया क्योंकि किसानों ने आगे शाहबाद के नजदीक रेल ट्रैक जाम किया हुआ था जिस कारण हजारों यात्री करना स्टेशन पर ही फस गए जैसे इस बात का पता करनाल के गुरुद्वारा डेरा कारसेवा के मुखी बाबा सुखा सिंह को पता चला की करनाल स्टेशन पर ट्रेन रुकी हुई है और के पास खाना ओर पानी नहीं है तो 15 मिनट के अंदर ही डेरा कार सेवा के सेवादार लंगर लेकर स्टेशन पर पहुंच गए वे सभी यात्रियों को लंगर खिलाया वे छोटे बच्चों को जो ट्रेन में यात्रा कर रहे थे उनके लिए दूध मुहैया करवाया सेवादारों ने यात्रियों की सेवा की है किसी तरह की कोई कमी नहीं आने दी जब तक ट्रेन करनाल स्टेशन पर रुकी रही तो बाबा सुखा सिंह कारसेवा वालों की तरफ से लगातार लंगर चलाए गए ट्रेन के यात्रियों ने बाबा सुखा सिंह कारसेवा वालों का धन्यवाद किया और यात्रियों ने कहा कि जब किसानों ने पहले ही भारत बंद का ऐलान किया हुआ था तो रेलवे प्रशासन को इस बारे में यात्रियों को अवगत कराना चाहिए था ताकि यात्री अपनी यात्रा स्थगित कर देते पर प्रशासन सरकार द्वारा हमें किसी तरह की कोई जानकारी नहीं दी गई जिससे मैं काफी परेशानी हुई है हम धन्यवाद करते हैं गुरुद्वारा के सेवादारों का जिन्होंने यात्रियों को लंगर सिखा कर हमें राहत तो दी है हम उन का तहे दिल से धन्यवाद हैं उन्होंने कहा सरकार को किसानों की बात माननी चाहिए ताकि आप भारतवासियों को किसी तरह की कोई परेशानी ना हो हम सरकार से अपील करते हैं कि किसानों की जायज मांगे पूरी की जाए

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top