कम्पयूटर लैब असिस्टेंट वेलफेयर एसोसिएशन की राज्य कार्यकारणी की बैठक
करनाल 27 सितंबर( पी एस सग्गू)
करनाल। कम्पयूटर लैब असिस्टेंट वेलफेयर एसोसिएशन की राज्य कार्यकारणी की बैठक प्रदेश अध्यक्ष सुरेंद्र प्योंत की अध्यक्षता में हुई। बैठक में राज्य कार्यकारणी सदस्य और सभी जिला प्रधान मौजूद रहे। एसोसिएशन के पिछले कामों की समीक्षा की गई और आगामी रणनीति बनाई गई। राज्य प्रधान सुरेंद्र प्योंत और प्रदेश महासचिव सुनील राणा ने कहा कि प्रदेश के सरकारी स्कूलों में कंप्यूटर लैब असिस्टेंट पिछले 10 वर्षों से अपनी सेवाएं दे रहे हैं। कंप्यूटर लैब असिस्टेंट सीडैक मोहाली के लिखित परीक्षा पास करके मैरिट के आधार पर नियुक्त हुए थे, लेकिन 10 वर्ष बीत जाने के बाद भी कंप्यूटर लैब असिस्टेंट का आर्थिक और मानसिक शौषण किया जा रहा है। इसलिए प्रदेश भर के कंप्यूटर लैब असिस्टेंट अपनी मुख्य मांगों को लेकर 29 अक्टूबर को करनाल में जोरदार प्रदर्शन करेंगे। मांगों का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि कम्पयूटर लैब असिस्टेंट को स्थाई कर्मचारी सुविधा प्रदान की जाए। वेतन महीने की पांच तारीख तक ट्रेजरी के माध्यम से दिया जाए। गर्मी और सर्दी की छुट्टियों का वेतन दिया जाए। इच्छुक कंप्यूटर लैब असिस्टेंट का जरनल तबादला किया जाए। कर्मचारियों को मेडिकल की सविधा दी जाए तथा कंप्यूटर लैब असिस्टेंट का डाटा एचआरएमएस पर ऑनलाइन किया जाए। बैठक में सुषमा मालिक, अनीस कुमार, देवेंद्र फोगाट,राजेश पाढ़ा, साहिल शर्मा, हैपी राठी, प्रवीण, मनोज कुमार, प्रदीप, बलविंदर सिंह, हरविंदर सिंह, अरुनदिन, सुरेन्द्र, सुरेश माजरा, मनदीप, पोनिक, अनिल बुरा, प्रदीप खांडा, सुखविंदर, रामचरण, अजैब रानू, सतपाल, निखिल व अजय मेहन्द्रगढ़ मौजूद रहे।