- शहीद चंद्रशेखर आज़ाद के बलिदान दिवस पर स्वैच्छिक रक्तदान शिविर आयोजित
डॉ. अशोक ने 136वीं बार किया रक्तदान- कुलबीर मलिक
करनाल 27(पी एस सग्गू)
करनाल के कल्पना चावला राजकीय महाविद्यालय के रक्त कोष में राष्ट्रपति पुलिस पदक से विभूषित राष्ट्रीय स्वर्ण पदक विजेता डायमंड रक्तदाता एवं पर्यावरण प्रहरी डॉ अशोक कुमार वर्मा द्वारा 324वां स्वैच्छिक रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। शिविर में भारतीय रैड क्रास सोसायटी सचिव कुलबीर सिंह मलिक मुख्य अतिथि के रूप में पधारे जबकि कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय से सेवानिवृत्त सहायक कुलसचिव दविन्दर सचदेवा की अध्यक्षता में शिविर संपन्न हुआ। विश्वकर्मा संघ के पदाधिकारी परमाल सिंह, कृष्ण लाल और मनीष भार्गव विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। मुख्य अतिथि कुलबीर सिंह मलिक ने कहा कि पुलिस उप निरीक्षक डॉ. अशोक कुमार वर्मा ने 136वीं बार रक्तदान किया है जबकि इसके अतिरिक्त वे 60 बार प्लेटलेट्स भी दे चुके हैं। मूल रूप से करनाल वासी डॉ. अशोक कुमार वर्मा पुलिस सेवा के साथ ही समाज सेवा के लिए भी जाने जाते हैं। उन द्वारा आयोजित 324 रक्तदान शिविरों के माध्यम से 42000 से अधिक लोगों को रक्त की आपूर्ति हुई है जिससे उन्हें नवजीवन मिला है। कुलबीर मलिक ने कहा कि रक्तदान शिविर के माध्यम से वे अलग से भी जनसेवा कर रहे हैं। दविन्दर सचदेवा ने कहा कि शहीद चन्द्रशेखर आजाद के बलिदान दिवस पर आयोजित शिविर थैलीसीमिया ग्रस्त बच्चों, गर्भवती महिलाओं और उपचाराधीन लोगों को समर्पित है। डॉ. अशोक कुमार वर्मा ने बताया कि जब तक वे स्वस्थ हैं और 65 वर्ष की आयु तक वे नियमित रक्तदान करते रहेंगे। शिविर में इन्होंने भी किया रक्तदान- मनीष भार्गव, सतीश गोंदर, राहुल, साहिल अरोड़ा, नीरज, अमित कुमार, अनिल कुमार, सुनील कुमार, सतीश कुमार, रामबीर सिंह, प्रमोद, माधव शर्मा, रोहित शर्मा, राहुल वर्मा, वसीम, रविंद्र सिंह, गौरव कुमार आदि ने रक्तदान के माध्यम से शहीद चंद्रशेखर आज़ाद को श्रद्धांजलि अर्पित की.