आम आदमी पार्टी ने उपचुनाव में आजाद उम्मीदवार नवीन कुमार को समर्थन देने का एलान किया
करनाल 26 सितंबर(पी एस सग्गू)
करनाल में आम आदमी पार्टी ने वार्ड सात के उपचुनाव में आजाद उम्मीदवार नवीन कुमार को समर्थन देने का एलान किया है। रविवार को नवीन कुमार के कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत में आप के उत्तरी हरियाणा जोन प्रधान प्रो. बीके कौशिक ने यह एलान किया। उन्होंने कहा कि इस चुनाव में सीधा मुकाबला भाजपा से होगा। अन्य पॉलिटिकल पार्टी विशेष रूप से कांग्रेस चुनावों से कन्नी काट चुकी है, इससे सिद्ध होता है कि हरियाणा में विपक्ष की आवाज उठाने वाली पार्टी केवल आम आदमी पार्टी है। उन्होंने कहा कि इसी बात को सिद्ध करने के लिए आम आदमी पार्टी ने आजाद उम्मीदवार, जिसकी विचारधारा पार्टी से मेल खाती है को समर्थन दिया है। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष महेंद्र सिंह राठी ने कहा कि पार्टी ने केवल अपनी उपस्थिति दर्ज कराएगी बल्कि चुनाव को जीत कर दिखाएंगे। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी लोगों की पसंद बन चुकी है। इस पसंद को केवल वोट में बदलना है। आजाद उम्मीदवार नवीन कुमार ने कहा कि वह आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में बहुत पहले से आस्था रखते हैं। उन्होंने कहा कि हिंदुस्तान के अंदर जो दिल्ली मॉडल है वही ऐसा मॉडल है जो आमजन के हालात को ठीक कर सकता है। इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष संजीव मेहता ने कहा कि पार्टी तन मन धन से नवीन कुमार का साथ देगी। इस मौके पर सुरेश कुमार, लाडी, नीरज, चिराग, चिंटू, सागर, गोलू, प्रमोद कुमार व संदीप मौजूद रहे।