एनसीआर क्षेत्र में पूराने वाहनों पर प्रतिबंध लगाना ग़लत : इन्दरजीत सिंह गोराया ji

Spread the love
एनसीआर क्षेत्र में पूराने वाहनों पर प्रतिबंध लगाना ग़लत : इन्दरजीत सिंह गोराया
करनाल 22 सितम्बर(पी एस सग्गू)
केन्द्र सरकार द्वारा राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में 10 साल पुराने डीज़ल वाहन व 15 साल पुराने पेट्रोल वाहनों पर प्रतिबंध लगाने का फ़ैसला जन विरोधी व आम नागरिक को परेशान करने वाला साबित होगा ।
कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता इन्दरजीत गोराया ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि यह फ़ैसला वाहन कम्पनियों ख़ास कर कार निर्माता कम्पनियों के हित को ध्यान में रख कर उन्हें लाभ पहुँचाने के उद्देश्य से लाया गया है जिसकी आड़ में पुलिस आम लोगों को परेशान करेगी व वाहन ज़ब्त करने के दबाव दिखा कर रिश्वतख़ोरी बड़ेगी तथा अदालतों में मुक़दमों का बोझ भी बडेगा
गोराया ने कहा कि पूरी दुनिया में कहीं पर भी इस प्रकार की नीति नहीं है किसी भी वाहन के माडल  की बजाये उसका रख रखाव का  ज़्यादा महत्व होता है उन्होंने ने बताया की लोगों के पास 30-40 साल पूराने बहुत से ट्रैक्टर हैं जो बेहतर हालत में है व इसी प्रकार बहुत से कार मालिकों के पास 15 से 20 साल पुरानी कारें हैं जो हर पैमाने पर सही व सड़क पर चलने में सक्षम हैं सरकार  के इस फ़ैसले से लोगों को इन पुराने वाहनों को स्क्रैप में बेचने को मजबूर होना पड़ेगा व फिर से नई कार या ट्रैक्टर ख़रीदना आम व्यक्ति के बस की बात नहीं है
इन्दरजीत गोराया ने कहा कि सरकार को यह तुगलकी फ़रमान तुरंत वापिस लेना चाहिए व उन सभी पुराने वाहनों को सड़क पर चलने से नहीं रोकना चाहिए जिनके कंडीशंड सही है उन्होंने माँग की सही हालात के इन सभी पुराने वाहनों की दोबारा से पासिंग की प्रक्रिया सरल बनाऐ तथा वाहनों की जाँच गाँव स्तर पर जा कर करनी चाहिये ताकी लोगों को बेवजह असुविधा ना हो।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top