हर गांव में हो ऊर्जावान लोगों की टीम : डॉ. चौहान
गांव प्योंत स्थित संत रविदास मंदिर में ग्रामीणों से संवाद
करनाल 20 सितंबर (पी एस सग्गू)
हरियाणा ग्रंथ अकादमी के उपाध्यक्ष एवं भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता डॉ. वीरेंद्र सिंह चौहान ने प्योंत गांव स्थित संत रविदास मंदिर में आयोजित एक कार्यक्रम में ग्रामीणों से संवाद के दौरान कहा कि परिस्थिति चाहे जैसी भी हो, व्यक्ति के चेहरे पर न्यूनतम मुस्कान हर समय होनी चाहिए।कार्यक्रम के दौरान डॉ. चौहान ने ग्रामीणों से गांव में हुए विकास कार्यों एवं उनकी समस्याओं के बारे में भी चर्चा की। प्योंत के एक ग्रामीण मोहन ने बताया कि गांव में विकास कार्यों की स्थिति संतोषजनक है। गांव में काफी विकास कार्य हुए हैं जिनमें स्कूल भवन एवं श्मशान घाट का निर्माण शामिल है, लेकिन गांव में योगशाला एवं खेल स्टेडियम का अभाव खटकता है। उसने मांग की कि गांव में व्यायामशाला एवं स्टेडियम का भी निर्माण होना चाहिए।अन्य ग्रामीण सुरेंद्र ने गांव में हुए विकास कार्यों पर संतोष जताते हुए उन सुविधाओं का भी जिक्र किया जिनका अब तक गांव में अभाव है। सुरेंद्र ने बताया कि गांव में पहले 12वीं तक की शिक्षा उपलब्ध नहीं थी। गांव के बच्चे गांव में ही 12वीं कक्षा तक की शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं। उन्होंने समस्याओं की ओर ध्यान दिलाते हुए कहा कि गांव में स्वास्थ्य केंद्र न होने की वजह से गांव के लोगों को बीमार होने पर चिकित्सा के लिए दूसरे गांव निसिंग ले जाना पड़ता है। सुरेंद्र ने बताया कि गांव में एक पीएचसी की आवश्यकता है जहां लोगों का मुफ्त उपचार हो। इसके अलावा उन्होंने व्यायामशाला की जरूरत भी बताई। सुरेंद्र ने बताया कि ब्योंत गांव में पशु चिकित्सालय का भवन तो है, लेकिन उसमें न तो कोई डॉक्टर है, न ही अन्य सुविधाएं। इसके कारण बीमार पशुओं का इलाज कराना मुश्किल होता है। उन्होंने बिजली आपूर्ति को सुचारू बनाने के लिए रात में एक लाइनमैन की ड्यूटी लगाने की भी मांग की और कहा कि प्योंत से कतारी एवं अलीपुरा जाने वाली सड़कों को पक्का किया जाए। इसके अलावा प्योंत से गुल्लर गांव के बीच सड़क निर्माण की भी मांग की गई।ग्रामीण सचिन ने कहा कि भाजपा सरकार के बनने के बाद गांव के लोगों में आशा का संचार हुआ है। गांव में काफी विकास कार्य हुए हैं और आगे भी तेज गति से विकास कार्य होने की उम्मीद है। एक अन्य ग्रामीण ने गांव में पुस्तकालय की समस्या का मुद्दा उठाते हुए कहा कि गांव में पुस्तकालय का भवन तो है लेकिन उसमें न तो पुस्तके हैं और न ही फर्नीचर। इस पर डॉ. वीरेंद्र सिंह चौहान ने पुस्तकालय के लिए हरियाणा ग्रंथ अकादमी की ओर से पुस्तकें भिजवाने का आश्वासन दिया।डॉ. चौहान ने कहा कि गांव की समस्याओं के प्रति सबको चिंता होनी चाहिए। हर गांव में ऊर्जावान लोगों की एक टीम का होना जरूरी है। गांव का उत्थान होगा तो शहरों का उत्थान अपने आप हो जाएगा। लेकिन इसके लिए जरूरी है कि हम सब निरंतर जागते रहें। उन्होंने कहा कि पिछले 5 साल के दौरान हरियाणा के गांवों में सड़कों का जाल बिछाया गया है। बड़ी संख्या में नई सड़कें बनी हैं। जो नहीं हो पाया है, उन पर भी काम होगा। कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए डॉ. वीरेंद्र सिंह चौहान ने बलवान तंवर एवं मिंटू का विशेष आभार जताया। इस मौके पर बलवान एवं मिंटू के अलावा ओबीसी मोर्चा मंडल अध्यक्ष, भाजपा निसिंग सचिन करडवाल प्रजापति प्योंत, मास्टर सुरेंद्र प्योंत, रोशन लाल प्रजापति प्योन्त, मोहन लाल सैन, ग्राम पंचायत सदस्य डॉ. सुभाष एवं रामफल और मुकेश डांडा भी मौजूद रहे। गायक प्रवीण मेहरा और अंकुश डांडा ने कार्यक्रम के दौरान भजन प्रस्तुत कर समा बांध दिया।