तीनों कृषि कानूनों के विरोध में वह गिरफ्तार युवा किसानों के रिहाई की मांग को लेकर पांच सिखों का जत्था  गिरफ्तारी के लिए दिल्ली की तरफ रवाना

Spread the love
तीनों कृषि कानूनों के विरोध में वह गिरफ्तार युवा किसानों के रिहाई की मांग को लेकर पांच सिखों का जत्था  गिरफ्तारी के लिए दिल्ली की तरफ रवाना
करनाल 24 फरवरी ( पी एस सग्गू)
कृषि के तीनों काले कानूनों को रद्द करवाने के लिए विभिन्न किसान संगठनों द्वारा दिल्ली के बॉर्डर पर संयुक्त रुप से पिछले 3 महीने से धरना लगाए बैठे है इस बीच 26 जनवरी को जो घटना कर्म दिल्ली में हुआ उसको लेकर दिल्ली पुलिस द्वारा पंजाब हरियाणा व देश के कई राज्यों से कई नौजवानों वह कई किसानों को गिरफ्तार कर दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद किया हुआ है इन गिरफ्तार युवाओं की रिहाई को लेकर वह तीनों काले कानून रद्द करवाने के लिए कल शिरोमणी अकाली दल अमृतसर मान ग्रुप के प्रधान सिमरजीत सिंह मान ने श्री अकाल तख्त साहिब में श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी की हजूरी में अरदास कर 5 सिखों का जथा जसकरण सिंह काहन वाला की अगुवाई में दिल्ली में गिरफ्तारी करने देने के लिए रवाना किया था जो कल देर रात करनाल में गुरुद्वारा डेरा कार सेवा विश्राम के लिए ठहरा वह आज सुबह वह जो था श्री गुरु ग्रंथ साहब जी की हजूरी में अरदास कर अपनी गिरफ्तारी देने के लिए दिल्ली की तरफ रवाना हो गया इस मौके पर जत्थे की अगुवाई करते हुए जसकरण सिंह काहनसिंह वाला ने कहा कि हमने आम लोगों को कई साल पहले ही आगाह कर दिया था कि मोदी के बहकावे में ना आए यह देश को बर्बाद कर देगा पर लोगों ने हमारी एक बात नहीं मानी जिसका खामियाजा पूरे भारत के लोग भुगत रहे हैं मोदी सरकार ने सभी सरकारी संस्थाएं को बेच दिया है अब किसानों को खत्म करने के लिए व कृषि को मलिया मेड करने के लिए यह तीनों काले कृषि कानून लाया है जिससे किसान ही नहीं देश का गरीब मजदूर व छोटा व्यापारी छोटा दुकानदार सब पूरी तरह बर्बाद हो जाएंगे अब जागने की जरूरत है किसानों के साथ-साथ छोटे व्यापारी भी जाकर किसानों को अपना समर्थन करें वह तीनों का लेकर इसी कानून रद्द करवाने में किसानों का सहयोग करें उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने 26 के घटनाक्रम पर जिन नौजवानों पर झूठे 307,देशद्रोही अन्य कई धाराएं लगाकर किसानों में नौजवानों को जेल में डाला है उनको रिहा करवाने के लिए हम हर हफ्ते 5 सिखों के जत्थे को दिल्ली में गिरफ्तारी देने के लिए निरंतर भेजते रहेंगे अभी आज यह पहला जत्था दिल्ली में तीनों काल एक नूर रद्द करवाने वह नौजवानों की रिहाई के लिए जा रहा है और हम दिल्ली के शीश गंज गुरुद्वारा साहब मत्था टेकने के बाद हम अपनी गिरफ्तारी देंगे अगर सरकार ने इन बेकसूर किसानों को रिहाना किया तो आने वाले समय में गिरफ्तारी हैं इतनी ज्यादा हो जाएंगे कि सरकार की सारी जेलें भर जाएंगी सरकार को मजबूरन होकर सब को रिहा करना पड़ेगा इस जाते को रवानगी देने से पहले करनाल में हरजीत सिंह ईशनपुर वालों ने सभी को सिरोपें देbकर व फूलों की हार माला इंडालकर सम्मानित किया वह बोले सो निहाल के जयकारों के साथ दिल्ली की तरफ रवाना किया इस मौके पर अन्नदाता किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष गुरमुख सिंह ने कहा कि हम किसान संगठनों को अपील करते हैं कि वह इन नौजवानों की रिहाई के लिए ठोस कदम उठाएं क्योंकि हमें युवाओं की सख्त जरूरत है युवाओं बिना हमारा संघर्ष नहीं चल सकता हमें युवाओं की हमेशा की जरूरत पड़ेगी इसलिए हमें जरूरत है कि आज हम युवाओं को अपने साथ लेकर चलें व जब तक तीनों काले कानून रद्द नहीं हो जाते उस समय तक हम सभी मिलजुल कर इस संघर्ष को आगे बढ़ाएं वह मोदी सरकार को कार्यक्रम रद्द  करने के लिए मजबूर कर दें आज के इस जत्थे में जसकरण सिंह कान सिंह वाला लखबीर सिंह मोंटी बलबीर सिंह बसवाना गुरप्रीत सिंह तरनदीप सिंह जो दिल्ली में जाकर अपनी गिरफ्तारी देंगे इस मौके पर अर्जित सिंह विर्क मेजर सिंह मल्ली हरप्रीत सिंह गुरविंदर सिंह निरवर सिंह और अन्य नौजवान वह किसान मौजूद थे

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top