वरिष्ठ पत्रकार संदीप साहिल हरियाणा पत्रकार संघ के जिला करनाल इकाई के जिलाध्यक्ष बने
करनाल 5 सितंबर (पी एस सग्गू)
करनाल वरिष्ठ पत्रकार संदीप साहिल हरियाणा पत्रकार संघ के जिला करनाल इकाई के जिलाध्यक्ष बने। संदीप साहिल को सर्वसम्मति से करनाल जिला अध्यक्ष के लिए चुना गया इससे पहले करनाल ब्रेकिंग न्यूज के सम्पादक कमल मिड्डा जिलाध्यक्ष थे। संदीप साहिल दैनिक भास्कर के करनाल, कुरुक्षेत्र, पानीपत के ब्यूरो चीफ रहे हैं। आजकल लेखन में सक्रिय हैं। नवनियुक्त जिलाध्यक्ष संदीप साहिल ने अपनी इस नियुक्ति के लिए प्रदेशाध्यक्ष श्री के.बी. पंडि़त व सभी पत्रकार साथियों का आभार जताया है। उन्होंने जिले के पत्रकार साथियों को आश्वास्त किया कि वे जिले की मांगों को प्रमुखता से उठायेगे और सभी पत्रकारों को साथ लेकर चलेंगे पत्रकारों की भलाई का कार्य करेंगे पत्रकारों के दुख सुख में शामिल होंगे उन्होंने कहा जो जिम्मेवारी करनाल के पत्रकारों ने सर्वसम्मति मेरे कंधों पर डाली है उसका मैं बखूबी निर्वाह करूंगा सभी पत्रकार साथियों की उम्मीदों पर खरा उतरने की कोशिश करूंगा मैं करनाल जिले के सभी पत्रकार साथियों का तहे दिल से धन्यवाद दी हूं करनाल जिले के सभी पत्रकारों ने संदीप साहिल जी को पूर्व मालाएं डालकर हार्दिक बधाई दी व फूलों के गुलदस्ते भेंट किए संदीप साहिल ने सभी पत्रकारों का धन्यवाद किया