नगरपालिका कर्मचारी संघ ने दिल्ली कैंट स्थित नांगल गांव की नौ वर्षीय बेटी गुडिय़ा को इंसाफ दिलाने के लिए प्रदर्शन किया

Spread the love

नगरपालिका कर्मचारी संघ ने दिल्ली कैंट स्थित नांगल गांव की नौ वर्षीय बेटी गुडिय़ा को इंसाफ दिलाने के लिए प्रदर्शन किया
करनाल 11 अगस्त(पी एस सग्गू)
करनाल में नगरपालिका कर्मचारी संघ हरियाणा के आह्वान पर करनाल इकाई ने दिल्ली कैंट स्थित नांगल गांव की नौ वर्षीय बेटी गुडिय़ा को इंसाफ दिलाने के लिए प्रदर्शन किया। कर्ण ताल में सभा की गई। इसके बाद कर्मचारियों ने कमेटी चौक तक नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। अध्यक्षता इकाई प्रधान राम सिंह ने की व संचालन इंद्रजीत चनालिया ने किया। इस मौके पर प्रदेश सचिव शारदा व जिला प्रधान वीरभान बिडलान ने कहा कि दिल्ली कैंट स्थित नांगल गांव की नौ वर्षीय बेटी के साथ चार लोगों ने दुराचार के बाद बिना डॉक्टर की सलाह के मृत घोषित कर शमशान घाट के पंडित द्वारा परिवार पर दबाव बनाकर जबरन गुडिय़ा बेटी को जलती हुई चिता में रख दिया और जबरन जलाने का प्रयास किया। जागरूक लोगों ने जब विरोध किया तो कुछ अवशेष चिता से निकाल लिए थे। माता पिता को पुलिस द्वारा एक दिन कस्टडी में रखकर प्रताडि़त भी किया गया। अभी तक पुलिस ने धारा 376, 302, सबूत मिटाने की धाराएं, एससी- एसटी एक्ट के अंतर्गत मुकदमा दर्ज नहीं किया गया है। केवल गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज कर दोषियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस प्रशासन द्वारा दोषियों को बचाने का प्रयास किया जा रहा है। यह घटना हाथरस कांड से भी ज्यादा दर्दनाक, जघन्य कांड है, इसकी जितनी निंदा की जाए उतनी कम है। दोषियों को फांसी की सजा होनी चाहिए। इस अवसर पर इकाई प्रधान राम सिंह, जिला प्रधान वीरभान बिडलान, प्रदेश सचिव शारदा, जिला सचिव इंद्रजीत चनालिया, उपप्रधान विनोद प्रोचा, वरिष्ठ उपप्रधान रमेश दादूपुर, सोनी, संगठनकर्ता सुमेर चंद, रोहताश, रोजी, मीना, सुनीता, अनिल, चनालिया, सुरेंद्र, मनीष व रिषी मौजूद रहे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top