अखिल भारतीय अग्रवाल महिला संगठन करनाल द्वारा तीज के उपलक्ष्य में होटल गोल्डन मोमेंट मे कल प्रदर्शनी
करनाल 09 अगस्त (पी एस सग्गू)
अखिल भारतीय अग्रवाल महिला संगठन करनाल द्वारा 10 अगस्त दिन मंगलवार को तीज के उपलक्ष्य में होटल गोल्डन मोमेंट मे कल प्रदर्शनी प्रदर्शनी लगाई जाएगी इस प्रदर्शनी में जो महिलाएं घर से काम कर रही हैं उन्हें एक प्लेटफार्म मुहैया करवाया जाएगा इस प्रदर्शनी में करनाल से ही नहीं देश देश भर से एकिसबिटरस को आमंत्रित किया गया है जो अपने प्रोडक्ट को यहां पर प्रदर्शित करेंगे जिसमें बनारस से साड़ियां, लखनऊ की लखनवी कुर्ती, दिल्ली और लुधियाना से वेस्टर्न वियर के अलावा अनेक उत्पाद होंगे साथ में तीज के त्यौहार को ध्यान में रखते हुए मेहंदी का भी आयोजन किया जाएगा जो अनाथ आश्रम के बच्चों द्वारा मेहंदी लगाई जाएगी इसके अलावा सेल्फी प्वाइंट गेम्स लकी ड्रा जैसी अनेक एक्टिविटीज दी जाएगी इसलिए करनाल के लोगों को अपील है कि इस कार्यक्रम में अपने परिवार समेत शामिल हो कर तीज के त्यौहार को सेलिब्रेट करें