भाकियू चढूनी ग्रुप द्वारा 15 अगस्त को करनाल में मोटरसाईकलों पर निकाली जाएगी तिरंगा यात्रा।
करनाल 09 अगस्त (पी एस सग्गू)
15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के मौके पर भारतीय किसान यूनियन चढूनी की तरफ से करनाल में तिरंगा यात्रा निकाली जाएगी। जिसको लेकर किसानों ने अपनी रणनीति बनानी शुरू कर दी है। भाकियू चढूनी के जिला प्रैस सचिव स. अमृतपाल सिंह बुग्गा ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सोमवार को करनाल के कलंदरी गेट पास स्थित गुरुद्वारा कार सेवा में जगदीप सिंह औलख व रामपाल चहल की अध्यक्षता मे एक बैठक का आयोजन किया गया। इस मौके पर करनाल जिले के सभी पदाधिकारी मौजूद रहे।जिसमें निर्णय लिया गया कि शहीदों के सम्मान में 15 अगस्त को सुबह 9 बजे भाकियू चढूनी करनाल ग्रुप की तरफ से मोटरसाईकलों पर तिरंगा यात्रा निकाली जाएगी। उन्होंने बताया कि तिरंगा यात्रा करनाल की नई अनाजमंडी से शुरू होकर शहर की सड़कों से गुजरते हुए बस्ताड़ा टोल प्लाजा पर सम्पन्न होगी। उन्होंने किसानों से इस तिरंगा यात्रा में भारी संख्या में शामिल होने की अपील करते हुए कहा कि वह अपनी मोटरसाईकलों पर देश के सम्मान का प्रतीक तिरंगा झंडा और किसान यूनियन का झंडा जरूर लगाकर पहुँचे। जिसमें तिरंगा झंडा का साईज यूनियन के झंडे से अधिक अवश्य होनी चाहिए। वहीं उन्होंने किसानों को आगाह करते हुए कहा कि 15 अगस्त को भाजपा द्वारा भी ‘तिरंगा यात्रा’ निकाली जाएगी जिसकी आड़ में वह किसानों को भड़काने और इस बहाने किसान आंदोलन को बदनाम करने का काम कर सकती है। ऐसे में भाकियू चढूनी ग्रुप द्वारा यह फैसला लिया है कि राष्ट्रीय ध्वज की मर्यादा का मान रखते हुए किसानों की ओर से भाजपा की ‘तिरंगा यात्रा’ का विरोध नहीं किया जाएगा। इसलिए वह भाजपाइयों के उकसावे में न आएं और शांतिर्ण तरीके से अपना आंदोलन जारी रखें। उन्होंने कहा कि किसानों की ओर से भाजपा की तिरंगा यात्रा का तो विरोध नहीं किया जाएगा मगर देशभर में भाजपा, जेजेपी और इनके नेताओं का बहिष्कार तब तक जारी रहेगा, जब तक काले कानून वापस नहीं होते हैं। सुखविंदर जब्बर,मनजीत लालर, हैप्पी औलख,हरमन डाचर, वरिंदर डाचर,समीदंर सिंह सिंगरा,गुरलाल सिंह चकदा, सेवा सिंह मैमल तखविंदर सिंह दरड,