सेक्टर नौ रेजीडेंट वेलफेयर सोसाइटी के सर्वसम्मति से चुने गए पदाधिकारियों में ओमबीर सिंह राणा प्रधान बने
करनाल 8 अगस्त(पी एस सग्गू)
करनाल के सेक्टर नौ रेजीडेंट वेलफेयर सोसाइटी का चुनाव सर्वसम्मति से सम्पन्न हो गया है। सोसाइटी द्वारा नियुक्त किए गए पीठासीन अधिकारी सोमनाथ की देखरेख में चुनाव प्रक्रिया हुई। इससे पहले नामांकन प्रक्रिया हुई थी और पांच अगस्त को नामांकन वापस ले लिए गए। इसके बाद हर पद पर केवल एक-एक उम्मीदवार ही रह गया। सोमनाथ ने बताया कि सर्वसम्मति से चुने गए पदाधिकारियों में ओमबीर सिंह राणा प्रधान, सुभाष चंद्र शर्मा उपप्रधान, जयकुमार बिंदल महासचिव, अजय कांबोज सह सचिव व मोहिंद्र सिंह कैशियर शामिल हैं। कार्यकारिणी में सदस्यों के रूप में राकेश काठपालिया, सूबे सिंह, शिशु, रामपाल, जगदीश चंद्र पोसवाल, राम भजन वर्मा व भूपेंद्र को शामिल किया गया है। इस मौके पर प्रधान ओमबीर राणा ने कहा कि सोसाइटी सेक्टर नौ के लोगों की भलाई के लिए काम करेंगी। वह सभी पदाधिकारियों व सदस्यों के साथ मिलकर एसोसिएशन की गतिविधियों को बढ़ावा देंगे। भाईचारा कायम रखते हुए सभी कार्य सबके सुझाव लेकर किए जाएंगे। मीटिंग में पार्षद मुकेश अरोड़ा भी पहुंचे और एसोसिएशन की नई कार्यकारिणी को शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर एसपी चौहान, पूर्व प्रधान सोमपाल राणा, कर्म सिंह कांबोज, विनोद राणा एडवोकेट, सोमदत्त सैनी, प्रवीण चौहान, एसपी सिंह, ओपी राणा, पीजे अरोड़ा, केसी शर्मा, ओएन मलिक, रणदीप चौहान, डा. एनपी सिंह, प्रदीप सिंह, अमृत कुमार, जोध सिंह, रामपाल गोयतल, जल सिंह व जरनैल सिंह सहित सभी सदस्य मौजूद रहे।