करनाल 8 अगस्त ( पी एस सग्गू)
आज स्थानीय कृष्णा मंदिर मे भाजपा युवा मोर्चो अध्यक्ष साहिल मदान ने भाजपा जिलाध्यक्ष योगेंद्र राणा के दिशानिर्देश अनुसार अपनी कार्यकारिणी की घोषणा करते हुए गुरूशा भल्ला, तरुण नागपाल,अकिंत चौधरी, दीपक,मुदित को उपाध्यक्ष,विकास और रिषी कुमार को महामंत्री, साहिल चौहान को महासचिव, दलीप,रजत,राकेश चौधरी,संजीव, रवि शर्मा को सचिव , मोहित को आई टी प्रमुख एवं आकाश अरोड़ा को मीडिया प्रभारी बनाया है।
इस अवसर पर जिलाध्यक्ष योगेंद्र राणा ने सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों को बधाई देते हुए कहा कि सभी पदाधिकारी अपने पद की गरिमा को रखते हुए उन्हें जो जिम्मेदारी सौंपी गई है उसको ईमानदारी से निर्वहन करते हुए पार्टी की विचारधारा को जन जन तक पंहुचाने का काम करेंगे।
उन्होंने कहा कि युवाओं में वह ताकत है कि जो किसी भी धारा को मोडने का काम कर सकती है। उन्होंने विश्वास वयक्त करते हुए कहा कि आप सभी मिलकर पार्टी को आगे ले जाने का काम करेंगे।
इस मौके पर सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों के अतिरिक्त प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य अशोक सुखीजा, पूर्व पार्षद अशोक मदान, जिला उपाध्यक्ष प्रवीण लाठर, मुकेश अरोड़ा,जिला महामंत्री सुनील गोयल,अर्बन मंडल अध्यक्ष सुनील गुप्ता, महामंत्री गुलशन नारंग,इन्दिरा भट्ट आदि व अन्य मौजूद थे।