संसद में कांग्रेस किसान आंदोलन और मंहगाई में घेरगी सरकार को:दीपेंद्र कहा: प्रधानमंत्री ने खुद की छवि को सुधाने के लिए 12 मंत्रियों की बलि दी

Spread the love

संसद में कांग्रेस किसान आंदोलन और मंहगाई में घेरगी सरकार को:दीपेंद्र
कहा: प्रधानमंत्री ने खुद की छवि को सुधाने के लिए 12 मंत्रियों की बलि दी
करनाल 10 जुलाई (पी एस सग्गू)
हरियाणा से राज्य सभा सासंद तथा कांग्रेस कार्यसमिति के सदस्य दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा है कि संसद में कांग्रेस किसान आंदोलन और मंहगाई के साथ कोरोना को लेकर सरकार बद इंतजामियत को लेकर एनडीए सरकार को मानसून सत्र में घरेगी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मंत्रिमंडल की विफलता को खुद नैँतिक जिम्मेदारी लेना चाहिए थी। लेकिन उन्होंने अपनी कुर्सी बचाने के लिए अपने 12 सीनियर मत्रियों की बलि दे दी। उन्होंने कहा कि मंत्रिमंडल में शामिल किए गए कमजोर चेहरों के बल पर देश कैसे चलेगा कारोना के कारण आर्थिक मंदी की मार शह रहे देश पर 18 और मंत्रियों का बौझा लाद दिया। वह आज पत्रकारों से करनाल में बात कर रहे थे। उन्होंने कहा कि मंहगाई के कारण देश त्राहि त्राहि कर रहा हैं। हर चीज पर मंहगाई आसमान को छू रही हैं। उन्होंने पार्टी के मुद्दों को लेकर पूछे गए सवाल पर कहा कि वह उचित समय पर मामले पार्टी के मंच पर उठाएंगे। पार्टी के बाहर वह किसी तरह की बात करेंगे। पार्टी नेताओं में मतभेद तो हो सकते हैं लेकिन मन भेद नहीं हैं। इससे पहले सासंद दीपेंद्र हुड्डा कांग्रेस के वरिष्ठ नेता बीरवल तंवर के निवास पर शोक व्यक्त करने पहुंचे। वहां उन्होंने परिवार को संवेदनाएं व्यक्त की। कुछ दिनों पहले श्री तंवर के पुत्र का निधन हो गया था। उसके बाद जुंडला गेट पर कांग्रेस के जिला संयोजक त्रिलोचन सिंह के मार्गदर्शन में तथा प्रेम मलवानिया की अगुवाई में सैकड़ों युवाओं तथा कार्यकर्ताओं ने सासंद दीपेंद्र हुड्डा का स्वागत किया। कांग्रेस को अपना समर्थन दिया। इस दौरान सासंद दीपेंद्र हुड्डा ने भी सैकड़ों लोगों का अभिवादन स्वीकार किया। इस अवसर पर जिला संयोजक त्रिलोचन सिंह के अलावा भीम मैहता, नरेंद्र सांगवान, जिलेराम शर्मा, सुरेंद्र नरवाल, कृष्ण बसताड़ा, पंकज पूनिया, नीटू मान, मनोज राणा, हरीराम साभा, रण पाल संधु, पप्पू लाठर, जोगिंदर चौहान, विनोद तितोरिया, परमजीत वाल्मीकि, दया प्रकाश, संतोष तेजान, अनिल शर्मा, जागीर सैनी, सुशील खटक, सोमदत्त् शर्मा, गगन मैहता, सुरजीत सैनी सहित तमाम नेता मौजूद थे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top