विरसा फॉरएवर की तरफ से करनाल जेल में महिला कैदियों को गर्मियों के वस्त्र वितरित किए
करनाल 6 जुलाई (पी एस सग्गू)
आज करनाल जिला जेल में विरसा फॉरएवर संस्था की तरफ से महिला कैदियों को गर्मियों के वस्त्र वितरित किए गए इस मौके पर संस्था के चेयरमैन गुरबख्श सिंह मनचंदा ने बताया कि हमें कुछ समय पहले पता चला कि जिला जेल में महिला कैदियों के पास गर्मियों में पहनने वाले वस्त्र नहीं है जिसके चलते भीषण गर्मी में महिला कैदियों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है इसलिए विरसा फॉरएवर की टीम द्वारा आज 100 महिला कैदियों को गर्मियों में पहनने के लिए वस्त्र (सूट दुपट्टा) वितरित किए गए इस मौके पर डीएसपी जेल शिलाक्षी भारद्वाज ने विरसा फॉरएवर के चेयरमैन गुरबख्श सिंह में चंदा का धन्यवाद किया और कहा कि करोना काल के चलते कैदियों की मुलाकातें काफी हद तक बंद है तथा जिन कैदियों के परिवारिक सदस्य उनसे मुलाकात नहीं कर पाए खासकर महिला कैदियों के पास गर्मियों के वस्त्रों की कमी हो गई थी जिसको आज सिख समुदाय की टीम विरसा फॉरएवर ने पूरा किया है हम उन का तहे दिल से धन्यवाद करते हैं उन्होंने कहा इस भीषण गर्मी में महिला कैदियों को कपड़ों को लेकर काफी दिक्कत हो रही थी महिला कैदियों को गर्मियों के वस्त्र मिलने से काफी राहत मिलेगी उन्होंने कहा सिख समाज के लोग नेक कार्य में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते है और भी कई संस्थाएं हैं जो समय समय पर कैदियों की सुविधाओं के लिए अपना सहयोग करते रहते हैं पर जो महिला कैदियों को आज गर्मियों के वस्त्र दिए हैं यह बहुत ही सराहनीय कदम है इस मौके पर विरसा फॉरएवर के चेयरमैन गुरबख्श सिंह मनचंदा, मीनाक्षी शर्मा, एडवोकेट अंग्रेज सिंह पन्नू मौजूद रहे