श्री अमरनाथ यात्रा को शुरू करने की मांग को लेकर दिया सैकड़ों शिव भक्तों ने ज्ञापन

Spread the love

श्री अमरनाथ यात्रा को शुरू करने की मांग को लेकर दिया सैकड़ों शिव भक्तों ने ज्ञापन
रोष मार्च कर प्रदर्शन करने के बाद दिया नायब तहसीलदार को ज्ञापन
दो साल से कोविड का बहाना बना कर बंद कर रखी है श्री अमरनाथ यात्रा
करनाल, 1 जुलाई( पी एस सग्गू)
दो साल से बंद पड़ी श्री अमरनाथ यात्रा को फिर से चालू करवाने की मांग को लेकर देश भर में श्री अमरनाथ बर्फानी लंगर्स आर्गनाइजेशन (साबलो) के आह्वान पर इससे संबंधित संस्थाओं ने ज्ञापन दिए। करनाल मे ओम श्री शिव शक्ति वैष्णव युवा मंडल के वैनर तले सैकडों शिवभक्तों ने जम्मू काश्मीर के उप राज्यपाल मनोज सिन्हा के नाम नायव तहसीलदार को ज्ञापन दिया। इस अवसर पर सैकड़ों शिवभक्त हाथों में तख्तियां लिए हुए थे। पहले उन्होंने शहर की सड़कों पर रोष मार्च निकाला। बाद में उन्होंने मिनी सचिवालय पहुंच कर प्रदर्शन करने के बाद नायब तहसीलदार को ज्ञापन दिया। इस अवसर पर प्रधान मुरलीधर शर्मा तथा बलिंदर कुमार ने बताया कि कोविड का बहाना बना कर सरकार ने दो साल से श्री अमरनाथ यात्रा रोक रखी हैं। श्री अमरनाथ में हर साल बर्फानी महादेव भक्तों के लिए प्रगट होते हैं। फिर सरकार क्यों उनके दर्शन से शिब भक्तों को बंचित रख रही हैं। इस यात्रा पर हर साल पांच लाख से अधिक तीर्थ यात्री यात्रा पर जाते हैं। उन्होंने कहा कि सरकार जब बैष्णों देवी पर यात्रा की अनुमति दे रही हैं। हिमाचल प्रदेश में माताओं की यात्रा चल रही हैं। फिर सरकार को श्री अमरनाथ पर यात्रा करने में क्या परेशानी हैं। उन्होंने बताया कि सरकार ने श्री अमरनाथ यात्रा के रूट पर लंगर लगाने वाली कुछ संस्थाओं को अनुमति दे रखी हैं। उन्होंने बताया कि जब देश में रैलियां हो रही हैं। हरिद्वार में कुंभ लगा। देश भर में कार्यक्रम हो रहे हैं। फिर श्री अमरनाथ यात्रा के लिए सरकार सीमित शर्तों के साथ शुरू की जा सकती है। उन्होंने बताया कि देश के बड़े गुरुद्वारे चालू हैं। सब कुछ चल रहा है सरकार हिंदुओं की यात्राओं पर पाबंदी क्यों लगा रही हैं। उन्होंने बताया कि सरकार ने श्री अमरनाथ यात्रा को शुरू करने के लिए 28 जून का समय निर्धारित किया गया था। यह यात्रा 28 अगस्त तक का समय निर्धारित किया था। यह यात्रा रक्षा बंधन तक चलना थी लेकिन यह यात्रा 28 जून को शुरू नहीं हो पाई। उन्होंने कहा कि सरकार कब तक हिंदुओं की भावनाओं को आहत करती रहेगी। इस अवसर पर श्री अमरनाथ बर्फानी लंगर्स आर्गनाइजेशन (साबलो) के प्रधान विजय ठाकुर जी, महासचिव राजन गुप्ता , कोषाध्यक्ष पंकज सोनी के आह्वान पर हुए विरोध मार्च तथा प्रदर्शन कार्यक्रम में ओम श्री शिव शक्ति वैष्णव युवा मंडल के प्रधान मुरलीधर शर्मा, महासचिव राजेंद्र मदान, कोषाध्यक्ष संजीब गिरधर, सुरेश शर्मा, सलीम, राजीव शर्मा, प्रवीण सचदेवा, नवीनचंद, हेमन्त भाटिया, बलिंदर कुमार, प्रणय कुमार, पारस, समिंदर, शिव कुमार, यशपाल, गगन विग , वंश,वंश रवि कागरा ,विक्की कागरा राकेश कौशिक, सुरेंद्र अग्धी आदि उपस्थित थे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top