आम आदमी पार्टी शुरू से ही किसानों के साथ खड़ी -डा. बीके कौशिक
करनाल 5 जून( पी एस सग्गू)
करनाल में किसानों द्वारा सरकार के खिलाफ किए गए धरने और प्रदर्शनों में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता भी शामिल रहे। आप के उत्तरी हरियाणा जोन अध्यक्ष डा. बीके कौशिक के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने किसानों का साथ देते हुए तीनों कृषि कानून रद्द करने की मांग को जोरशोर से उठाया। किसानों द्वारा सेक्टर चार में सीएम का पुतला फूंका गया। इस मौके पर डा. बीके कौशिक ने कहा कि आम आदमी पार्टी आरंभ से ही इन तीन किसान विरोधी काले कानूनों को निरस्त करके एक नए कानून, जिसमें एमएसपी की गारंटी हो को पास करने के लिए जोर दे रहे हैं। आम आदमी पार्टी का शीर्ष नेतृत्व दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल व हरियाणा के सह प्रभारी एवं सांसद डॉक्टर सुशील गुप्ता और अन्य शीर्ष नेताओं ने दिल्ली की सीमाओं पर धरना स्थल पर बैठे हुए किसानों से मुलाकात की और उनके शौचालय, पीने के पानी की व्यवस्था, वाईफाई और अनेक सुविधाएं प्रदान करने का प्रयत्न किया। आज संपूर्ण क्रांति दिवस के अवसर पर किसानों के हित में कंधे से कंधा इस संपूर्ण क्रांति दिवस को सफल बनाने का प्रयास किया। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी केंद्र सरकार से यह आग्रह करती है की किसानों से बातचीत की जाए तथा उनकी समस्याओं को समझा जाए और उनका निदान करने का प्रयास किया जाए। कई सैकड़ों किसान शहादत को प्राप्त हो चुके हैं केंद्र की सरकार को इस ओर ध्यान देना चाहिए। इस अवसर पर संजीव मेहता संयुक्त सचिव उत्तरी जोन हरियाणा, सुरेश कुमार उपाध्यक्ष एससी सेल उत्तरी जोन, दीपक मित्तल संगठन मंत्री विधानसभा करनाल, लख्मीचंद सचिव एससी सेल उत्तरी जोन, मेहर सिंह बेदी अध्यक्ष विधानसभा नीलोखेड़ी, प्रेम सामरा उपाध्यक्ष एस सी प्रकोष्ठ, उतरी हरियाणा , रजनीश सेन उपाध्यक्ष बीसी सेल उत्तरी जोन, बिल्लू पुनिया, ओम प्रकाश शर्मा व विक्की आदि मौजूद रहे।