वे मंगलवार को जाट धर्मशाला करनाल में पत्रकारों से रूबरू हुए। दुष्यंत चौटाला ने यहां जेजेपी की जिला स्तरीय बैठक को संबोधित भी किया और भिवानी रैली को लेकर पार्टी कार्यकर्ताओं की ड्यूटी लगाते हुए रैली का न्यौता दिया। करनाल पहुंचने पर पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा डिप्टी सीएम का जोरदार स्वागत किया गया।
पत्रकारों द्वारा गोदामों में गेहूं खराब होने के मामले पर उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि इससे 44 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है और इसकी भरपाई की जाएगी। इस मामले की जांच को लेकर पहले से कमेटी बनी हुई है। उन्होंने कहा कि करनाल, कुरुक्षेत्र, कैथल और फतेहाबाद की एक महीने में कमेटी रिपोर्ट देगी जबकि फतेहाबाद में अधिकारी से नुकसान की भरपाई की जा चुकी है। दुष्यंत चौटाला ने कहा कि बाकी बचे तीन जिलों में रिपोर्ट के आधार पर सख्त कदम उठाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि इसी तरह धान के मामले में भी सरकार सख्ती से निपट रही है।
एमबीबीएस बॉन्ड पॉलिसी के सवाल पर डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने कहा कि पॉलिसी को लेकर मुख्यमंत्री मनोहर से उन्होंने चर्चा की है। उन्होंने कहा कि पॉलिसी का सरकार और स्टूडेंट दोनों को लाभ मिले, इसके लिए जल्द निष्कर्ष निकाला जाएगा। कांग्रेस की गुटबाजी के सवाल पर उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि कांग्रेस का अंत आ चुका है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा नहीं बल्कि कांग्रेस तोड़ो यात्रा है। दुष्यंत ने कहा कि हर जगह कांग्रेसी नेताओं की आपसी गुत्थम गुथी जारी है।
इस अवसर पर जिला प्रधान गुरुदेव रंबा, राष्ट्रीय महासचिव बृज शर्मा, प्रभारी फूलवती, सह प्रभारी मायाराम, नफे सिंह मान, जिला प्रवक्ता यशकरण राणा, सतीश बलहारा, जिला पार्षद कुलदीप, मैदान वेब सर्विसेज एपीस समर्थित सरपंच साहिबान रायपुर नेम सिंह, अमनदीप चावला, जगरूप संधू, बलजीत सिंह, राजेश, सुभाष गुप्ता, अंकुर टाया, सुरेंद्र टाया, मायाराम, प्रेम शाहपुर, विनोद रायपुर, सतीश बलहारा, महम सिंह राजेपुर, जगरूप संधु, सुशीला मलिक, हरि सिंह संधू, राहुल तोमर, उत्तम घणगस, राजेश बस्तली, सरदूल सिंह, करतार सिंह, मनोज सरपंच, राकेश संधु, अमन शर्मा, सुखवंत सिंह, जोगिंद्र लाठर व सुभाष नरवाल आदि मौजूद रहे।
9 दिसंबर को जेजेपी के पांचवें स्थापना दिवस पर भिवानी में होने वाली रैली में जनसैलाब उमड़ेगा और यह रैली ऐतिहासिक होगी – दुष्यंत चौटाला
9 दिसंबर को जेजेपी के पांचवें स्थापना दिवस पर भिवानी में होने वाली रैली में जनसैलाब उमड़ेगा और यह रैली ऐतिहासिक होगी – दुष्यंत चौटाला
करनाल 28 नवम्बर( पी एस सग्गू)
हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि 9 दिसंबर को जेजेपी के पांचवें स्थापना दिवस पर भिवानी में होने वाली रैली में जनसैलाब उमड़ेगा और यह रैली ऐतिहासिक होगी। दुष्यंत चौटाला ने कहा कि भिवानी रैली को लेकर पार्टी कार्यकर्ताओं में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। पार्टी कार्यकर्ताओं की मेहनत से पांच साल में जेजेपी ने प्रदेश में मजबूत संगठन खड़ा किया है। दुष्यंत चौटाला ने कहा कि हरियाणा के अलावा दिल्ली, गुजरात, यूपी सहित अन्य राज्यों में भी जेजेपी अपने संगठन में निरंतर विस्तार कर रही है। उन्होंने कहा कि जननायक चौ. देवीलाल की कमेरे को सशक्त करने की सोच पर हम आगे बढ़ रहे है और प्रदेश में बड़े बदलाव लाने का काम किया है।