Spread the love

हरियाणा ग्रामीण चौकीदार सभा ने जिला सचिवालय के सामने पड़ाव डालकर सरकार की गलत नीतियों के प्रति रोष जाहिर किया।
करनाल 3 फरवरी( पी एस सग्गू,)
करनाल में हरियाणा ग्रामीण चौकीदार सभा ने जिला सचिवालय के सामने पड़ाव डालकर सरकार की गलत नीतियों के प्रति रोष जाहिर किया। सरकार के खिलाफ नारेबाजी की गई। शुक्रवार को चौकीदार प्रदर्शन करते हुए डीसी को ज्ञापन सौंपेंगे। धरने की अध्यक्षता जिला प्रधान मदन कालरा ने की व संचालन सचिव कलीराम ने किया। मदन कालरा व कलीराम ने कहा कि ग्रामीण चौकीदारों के साथ सरकार ने हमेश धोखा किया है। समझौता करने के बावजूद लागू नहीं किया जाता है। वर्तमान में ग्रामीण चौकीदारों को जो वेतन मिल रहा है उससे वह अपने परिवारों का गुजारा नहीं कर सकते। सरकार ग्रामीण चौकीदारों को अन्य सुविधाओं से भी वंचित रख रही है। उन्होंकहा कि वेतन में बढ़ोतरी न करके चौकीदारों के साथ अन्याय किया जा रहा है। मुख्य मांगों में वेतन 24 हजार रुपए दिया जाए, महंगाई भत्ता भी दिया जाए, चौकीदार की सेवानिवृति पर पांच लाख रुपए सम्मान के रूप में मिले तथा गांव में आबादी बढऩे पर चौकीदार के पद भी बढ़ाए जाएं। ग्रामीण चौकीदार को ईपीएफ नोटिफिकेशन जारी जारी किया जाए व स्वास्थ्य लाभ से जोड़ा जाए तथा ग्रामीण चौकीदार की रिटायरमेंट होने पर उसको पांच लाख रुपए व एक सम्मान पत्र दिया जाए। इस अवसर पर परवारा राम, धर्मपाल, सुभाष, जगपाल राणा, सुशील गुर्जर, मेवा राम, शिमला देवी, राज कुमार, चंद्रपाल, जरनैल सिंह, बतेरी, शकुंतला, नरसी, सतपाल सैनी व ओपी माटा ने संबोधित किया।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top