हिंदी भावों और अभिव्यक्ति की सुंदर भाषा : डा. गुरिंदर सिंह
खालसा कॉलेज में हिंदी पखवाड़े के दौरान करवाई प्रतियोगिताएं
करनाल 16 सितंबर (पी एस सग्गू)
करनाल के गुरु नानक खालसा कॉलेज में हिंदी पखवाड़ा धूमधाम से मनाया जा रहा है। पिछले तीन दिनों से कॉलेज के विद्यार्थी बड़ी चाहत, उत्साह और उमंग के साथ हिंदी पखवाड़े में भाग ले रहे हैं। कॉलेज के प्राचार्य डा. गुरिंदर सिंह ने बताया कि हिंदी साहित्य परिषद के संयोजक एवं विभाग अध्यक्ष डॉ बीर सिंह के निर्देशन में पिछले तीन दिनों से हिंदी कहानी लेखन, हिंदी निबंध लेखन एवं प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिनमें विद्यार्थी को उपरोक्त विधाएं लिखनी सिखाई गई। प्राचार्य डा. गुरिंदर सिंह ने कहा कि हिंदी भावों और अभिव्यक्ति की सुंदर भाषा है। विद्यार्थियों को कहानी उपन्यास कविता निबंध इत्यादि पढ़ना चाहिएं। हिंदी भाषा न केवल हमें संस्कार देती है अपितु मानव का संपूर्ण विकास भी करती है। डा. बीर सिंह ने कहा कि हमें हिंदी भाषा होने पर गर्व है और हरियाणवी हिंदी भाषा की एक समृद्ध एवं सांस्कृतिक बोली है। इस अवसर पर आयोजित हिंदी निबंध प्रतियोगिता में महक प्रीत कौर ने प्रथम, आरती ने द्वितीय तथा मंजू एवं अनामिका ने तृतीय पुरस्कार जीते। प्राचार्य डॉ गुरिंदर सिंह ने विजेता छात्राओं को सम्मानित किया। इस अवसर पर डा. बलविंदर कौर, डा. प्रवीण कौर, प्रो. आशा, डा. प्रियंका एवं भारी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित रहे। कॉलेज प्रबंधन समिति के प्रधान सरदार कंवरजीत सिंह प्रिंस ने इस आयोजन के लिए प्राचार्य, स्टाफ एवं विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दी।