हवाई यात्रा में कृपान लेकर चलने की अनुमति के लिए प्रधानमंत्री का आभार : अमरेंद्र अरोड़ा
करनाल 15 मार्च ( पी एस सग्गू)
हरियाणा सिख गुरुद्वारा मैनेजमेंट कमेटी की मीटिंग युवा प्रदेश अध्यक्ष अमरेंद्र सिंह अरोड़ा के निजि कार्यालय में हुई। जिसमें उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा अमृतधारी सिख व महिलाओं को डोमेस्टिक उड़ानों में कृपान धारण कर यात्रा करने की इजाजत दे दी। इस बात से पता चलता है कि प्रधानमंत्री सिख समाज के प्रति कितना लगाव रखते हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा पिछले सात सालों में सिख समाज के प्रति कितने अभूतपूर्व कार्य किए हैं। जैसे कि गुरु गोविंद सिंह जी का 350वां प्रकाश पर्व जोकि पटना साहिब में बहुत ही धूमधाम से मनाया गया। जिसमें लाखों की संख्या में संगत ने भाग लिया। उसके बाद करतारपुर कोरिडोर का खोलना जोकि एक बरसों पुरानी सिख समाज की मांग थी। इसके साथ-साथ छोटे साहिबजादों के नाम पर 26 दिसंबर को वीर बाल दिवस मनाए जाने की घोषणा की। उन्हीं के पद चिन्हों पर चलते हुए हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने भी गुरु गोविंद सिंह जी व सभी गुरूओं का गुरु पर्व बहुत ही श्रद्धा व धूमधाम से मनाया। मुख्यमंत्री सबका साथ-सबका विकास को चरितार्थ करते हुए जनता की सेवा के लिए कार्य कर रहे हैं। अब 3 अप्रैल को धर्म की चादर श्री गुरु तेग बहादुर जी का 400 सालां गुरुपर्व पानीपत में टोल टैक्स के साथ हुडा ग्राउंड में हरियाणा सरकार की ओर से मनाया जाएगा। इस समागम में लाखों की संख्या में संगत गुरु ग्रंथ साहिब के समक्ष नतमस्तक होंगे। इस अवसर पर उप प्रधान बलविंद्र सिंह डाचर, कैशियर हरविंद्र सिंह अरोड़ा विकास कालोनी, सरदार अमरजीत सिंह वडैच बांसा, गुरदेव सिंह हैप्पी व जगजीत सिंह उपस्थित रहे।