हर वर्ग भाजपा के खिलाफ आंदोलनरत कांग्रेस के पक्ष में चल रही है बदलाव की लहर :- सुमिता सिंह
करनाल 2 अगस्त (पी एस सग्गू)
हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री एवं नेता प्रतिपक्ष भूपिंदर सिंह हुड्डा करनाल की जनता के साथ 6 अगस्त को जन मिलन कार्यक्रम करेंगे इसमें हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष उदय भान व राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा भी लोगों से रूबरू होंगे कार्यक्रम के आयोजन एसबीएस मॉडल स्कूल रेलवे रोड में किया जाएगा जन मिलन कार्यक्रम के लिए न्योता देने सुमिता सिंह पूर्व विधायक करनाल ने आनंद विहार कॉलोनी रमेश जोगी के निवास पर एकत्रित लोगों को जन मिलन कार्यक्रम के लिए बढ़-चढ़कर भाग लेने की अपील आनंद विहार कॉलोनी के लोगों ने फूल मालाओं से स्वागत किया इस मौके पर सुमिता सिंह पूर्व विधायक करनाल ने कहा कि कांग्रेस के पक्ष में चल रही लहर हरियाणा में बदलाव का स्पष्ट संकेत दे रही है आज प्रदेश का हर वर्ग भाजपा सरकार के खिलाफ आंदोलनरत है फिलहाल क्लर्कों का आंदोलन चल रहा है उनसे बातचीत कर मांगों पर गंभीरता से विचार करने की बजाय सरकार इनकी सैलरी पर कैंची चला रही है जो जायज नहीं है उन्होंने कहा कि इससे पहले प्रदेश में लगातार किसान एमएसपी और मुआवजे के लिए युवा रोजगार के लिए मजदूर दिहाड़ी के लिए, सरपंच अधिकारों के लिए, कर्मचारी ओ.पी. एस.के लिए और बच्चे स्कूल में टीचर के लिए आंदोलन करते आ रहे हैं लेकिन भाजपा सरकार किसी भी मसले का संतोषजनक समाधान नहीं निकाल पाई है। उन्होंने कहा कि हर मोर्चे पर सरकार की विफलता और उसकी अत्याचार जनता में रोष की वजह बने हुए जनता लोकतांत्रिक तरीके से वोट की चोट से चुनाव में अपना रोष का इजहार करेगी। हरियाणा में चारों तरफ अपराध का बोलबाला है और अपराधिक तत्वों सरेआम अपराधों को अंजाम दे रहे हैं हर वर्ग स्वयं को असुरक्षित महसूस कर रहा है सुमिता सिंह ने कहा कि प्रदेश में अगली सरकार चौधरी भूपेंद्र सिंह हुड्डा के नेतृत्व में कांग्रेस की बनेगी और कांग्रेस की जनता को साफ,स्वच्छ व भय मुक्त शासन प्रदान करने में पूरी तरह से सक्षम है उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सरकार आने पर बुजुर्गों विधवाओं को पेंशन ₹6000 दी जाएगी कर्मचारियों को पुरानी पेंशन स्कीम में शामिल किया जाएगा गैस सिलेंडर की कीमत ₹500 से कम में निर्धारित की जाएगी पिछड़ा वर्ग के लोगों को 100-100 गज के प्लाट जरूरतमंदों को फिर से देंगे। सुमिता सिंह ने प्रदेश के लोगों से अपील की कि अमन ,चैन, शांति और भाईचारा बनाकर रखें।इस अवसर पर रमेश जोगी ,सुशील खटीक, संतोष तेजान, ब्रह्मदत्त शर्मा, रामफल,परमजीत, बलजीत चौहान, जिले राम, राजपाल इत्यादि मौजूद थे।