हरियाणा योग आयोग तथा उच्चतर शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार सूर्य नमस्कार अभियान के तहत योग-सत्र का सुन्दर आयोजन किया
करनाल 29 जनवरी (मंजीत कौर)
गुरू नानक खालसा कॉलेज करनाल में हरियाणा योग आयोग तथा उच्चतर शिक्षा विभाग हरियाणा सरकार के निर्देशानुसार ‘हर घर परिवार-सूर्य नमस्कार’ अभियान के तहत योग-सत्र का सुन्दर आयोजन किया गया। एन.एस.एस. कार्यक्रम अधिकारी प्रो. प्रदीप कुमार के कुशल निर्देशन में विद्यार्थियों ने सूर्य नमस्कार किया। इस सत्र में एन.एस.एस. योग क्लब, रैड रिबन क्लब तथा युवा रैडक्रास के विद्यार्थियों ने भाग लिया और सूर्य नमस्कार के साथ-साथ अन्य आसन भी किए। योग शिक्षिका कुमारी अंकुश की देख-रेख में विद्यार्थियों को सूर्य नमस्कार के साथ-साथ म्यूर आसन, कपाल भाति, पद्मासन, वज्रसान, सिद्धासन, वक्रासन, मकरासन, भुजंागसन आदि किए और शरीर को स्वस्थ रखने के उपाय बताए। कॉलेज की प्राचार्या प्रो. शशि मदान ने विद्यार्थियों का होंसला बढ़ाया तथा कहा कि 12 जनवरी को स्वामी विवेकानन्द जयंति से 12 फरवरी 2025 महर्षि दयानन्द सरस्वती जयंती तक आयोजित होने वाले ‘हर घर परिवार- सूर्य नमस्कार’ अभियान के तहत विद्यार्थियों ने सूर्य नमस्कार सत्र में भाग लिया और विभिन्न आसनों के माध्यम से शरीर को हष्ट-पुष्ट (हट्टा-कट्टा) रखने का संदेश दिया।
इस अवसर पर प्रो. प्रीति, प्रो. स्नेहा, प्रो. अंजु, छात्राएं महकप्रीत, ऑंचल, आरती, तनीषा, रवि, नितिन वर्मा तथा भारी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। कॉलेज प्रबन्धन समिति के प्रधान स. कंवरजीत सिंह प्रिंस ने सकल आयोजन के लिए प्राचार्या, स्टाफ तथा विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दी।
इस अवसर पर प्रो. प्रीति, प्रो. स्नेहा, प्रो. अंजु, छात्राएं महकप्रीत, ऑंचल, आरती, तनीषा, रवि, नितिन वर्मा तथा भारी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। कॉलेज प्रबन्धन समिति के प्रधान स. कंवरजीत सिंह प्रिंस ने सकल आयोजन के लिए प्राचार्या, स्टाफ तथा विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दी।