हरियाणा गर्वनमेंट पीडब्लयूडी मैकेनिकल वर्कर यूनियन ने मांगों को लेकर विरोध जताया
करनाल 26 मई(पी एस सग्गू)
करनाल में हरियाणा गवर्नमेंट पी.डब्ल्यू.डी मैकेनिकल वर्कर यूनियन ने कर्ण गेट स्थित कार्यालय में गेट मीटिंग की। मांगों को लेकर विरोध जताया गया और 26 मई का दिन काला दिवस के रूप में मनाया गया। कर्मचारियों ने काले बिल्ले लगाकर काम किया। अध्यक्षता जिला चेयरमैन स्वरूप सिंह ने की व संचालन जिला सचिव धर्मवीर जांगड़ा ने किया। राज्य प्रधान कृष्ण चंद शर्मा ने कहा कि भाजपा की सरकार कोरोना महामारी में भी कर्मचारियों की मांगों को अनदेखा कर कर्मचारियों पर अत्याचार कर रही है। कृष्ण चंद शर्मा ने बताया कि सरकार नौकरी से हटाए गए कर्मचारियों को वापस ड्यूटी पर ले, कोरोना महामारी में कार्य करने वाले सभी कर्मियों को करोना योद्धा घोषित करें। संक्रमण में मृत्यु होने पर सभी कच्चे व पक्के कर्मचारियों को 50 लाख का मुआवजा और परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी दे। कोरोना से बचाव के लिए सभी कर्मचारियों व पेंशन को टीकाकरण करके व सुरक्षा किट दे, रोके गए टीए को बहाल करें, पुरानी पेंशन लागू करे तथा 21 सूत्रीय मांग पत्र आदि मांगों का समाधान करे। इस अवसर पर करनाल ब्रांच प्रधान जयपाल, सचिव रोहतास खोखर, कोषाध्यक्ष लक्ष्मण, जिला कोषाध्यक्ष रंग लाल संधू, ओमप्रकाश माटा, वेद प्रकाश, चेयरमैन ओमप्रकाश, संजय गुप्ता, पृथ्वी चौहान व राजपाल ने कर्मचारियों को संबोधित किया।