हरियाणा को विकास के पथ पर ले जाना वाला शानदार, ऐतिहासिक बहुआयामी बजट-हरविंद्र कल्याण
हरियाणा बजट मुख्यमंत्री मनोहरलाल की हर वर्ग के प्रति गहरी दूरदर्शी संवेदनशील सोच का परिचायक
करनाल 12 मार्च (पी एस सग्गू)
करनाल के हलका घरौंडा से विधायक हरविंद्र कल्याण ने हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहरलाल द्वारा पेश किए हरियाणा बजट पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा है कि यह बजट हरियाणा को विकास के पथ पर आगे बढ़ाने वाला शानदार ,बहुआयामी और ऐतिहासिक बजट है जिसमे आत्मनिर्भर भारत की सोच ,स्वास्थ्य, कृषि, रोजगार के साथ साथ अंत्तोदय योजना के तहत हरियाणा के अंतिम व्यक्ति के उत्थान पर फोक्स किया गया है। कोविड महामारी के बाद इस बजट में जहां स्वास्थ्य सेवाओं के विस्तार को मद्देनजर रखा गया है वहीं किसानों की आय बढ़ाने, फसल विविधिकरण, जल संरक्षण पर ध्यान केंद्रित किया गया है। बजट बनाते समय मुख्यमंत्री मनोहरलाल ने स्वास्थ्य, कृषि, शिक्षा, स्वावलंबन और सुरक्षा के मूलमंत्र के साथ हर वर्ग के बारे में सोचा जो कि अपने आप में सराहनीय और उनकी गहरी दूरदर्शी संवेदनशील सोच का परिचायक है।
मुख्यमंत्री ने बुजुर्गों के लिए अढाई हजार रुपए पेंशन और आयुष्मान कार्ड में कई नई श्रेणियों को शामिल किया है। श्री कल्याण ने करनाल से दिल्ली तक रेपिड ट्रेन चलाने की घोषणा का ह्रदय से स्वागत करते हुए इस बजट को पूरी तरह कर रहित बताते हुए इसे किसानों, युवाओं, व्यापारियों, उद्योगपतियों, महिलाओं के साथ साथ आर्थिक रूप से कमजोर तबके के हित का बजट बताया है। सुरक्षा के दृष्टिकोण से महिला सुरक्षा कर्मियों की संख्या बढ़ाने की बात कही है। विधायक हरविंद्र कल्याण ने कहा कि कोविड के बाद पेश किए गए इस बजट में हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहरलाल ने हर वर्ग के उत्थान की नई इबारत लिखने का काम किया है। इस बजट में घोषणा के साथ साथ उसके क्रियान्वयन की भी फोक्स किया गया है ताकि बजट में लागू की गई योजनाओं का सीधा लाभ आम व्यक्ति के साथ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे।