हरियाणा कमेटी धर्म प्रचार समूह प्रचारकों की समस्याओं को जल्द दूर किया जाएगा और धर्म प्रचार लहिर को मजबूत बनाया जाएगा – जत्थेदार दादूवाल

Spread the love
हरियाणा कमेटी धर्म प्रचार समूह प्रचारकों की समस्याओं को जल्द दूर किया जाएगा और धर्म प्रचार लहिर को मजबूत बनाया जाएगा – जत्थेदार दादूवाल
हरियाणा 20 अप्रैल( पी एस सग्गू)
 हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के धर्म प्रचार के चेयरमैन जत्थेदार बलजीत सिंह दादूवाल  ने गत दिवस हरियाणा कमेटी के मुख्य कार्यालय गुरुद्वारा साहिब पातशाही छेवीं कुरूक्षेत्र में धर्म प्रचारक विंग के अधीन समूह कार्यालय कर्मचारियों और कथावाचक ढाडी कवीशर प्रचारक सिंहों के साथ बैठक की और उनकी कठिनाइयों को सुना व धर्म प्रचार की लहिर को तेज करने के लिए उनके सुझाव लेते हुए दिशा निर्देश दिए,मीडिया को एक प्रेसनोट जारी करते हुए धर्म प्रचार के सचिव भाई सरबजीत सिंह जम्मू ने बताया कि बैठक के दौरान कथावाचक ढाडी कवीशर प्रचारक सिंहो ने चेयरमैन जत्थेदार दादूवाल जी को कुछ सुझाव दिए और उपरोक्त कुछ कठिनाइयों का उल्लेख किया, जत्थेदार दादूवाल जी ने तुरंत कार्रवाई की,कमेटी के प्रबंधन के तहत गुरुद्वारा नाढा साहिब से लाइव प्रसारण के दौरान अपने प्रचारकों को प्राथमिकता के आधार पर समय दिया जाए,हरियाणा में कमेटी के प्रबंधन में चल रहे गुरुद्वारा साहिब में जितने भी गुरप्रव हफ़्तावारी व मासिक धार्मिक आयोजन किये जाते हैं इनमें हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के इन प्रचारकों को प्राथमिकता के आधार पर बुलाया जाएगा,जत्थेदार दादूवाल  ने निर्देश जारी किए कि बाहर से पंथ प्रसिद्ध जत्थे व श्री दरबार साहिब के हजूरी रागी जत्थो को धर्म प्रचार के लिए सिख संगतों की माँग पर बेनती करके बुलाया जाएगा लेकिन हरियाणा कमेटी में काम करने वाले हर जत्थे को भी पूरा सम्मान दिया जाएगा,जत्थेदार दादूवाल जी ने कहा कि अमृत संचार के लिए जा रहे पांच प्यारों के लिए भी साधन की कमी है,जिन्हें साधन की सख्त जरूरत है जत्थेदार दादूवाल जी ने अपील की कि धर्म प्रचार के लिए खरीदी गई गाड़ियाँ जो अंतरिग मैंबरों ने हाई कोर्ट के फैसले के बाद अपने घरों में पार्क की हुए हैं किर्प करके उन्हें मुख्य कार्यालय में भेजा जाना चाहिए,जिन वाहनों का उपयोग वे कार्यालय में धार्मिक प्रचार के लिए कर सकते हैं,वे किसी की निजी संपत्ति नहीं हैं,बिना कारण घर पर वाहनों का उपयोग करना भी भ्रष्टाचार है और किसी भी सदस्य के लिए धार्मिक प्रचार के कार्य में बाधा डालना स्वीकार्य नहीं है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top