हरियाणा कमेटी का स्थापना दिवस 14 जुलाई को चीका में मनाया जाएगा – जत्थेदार दादूवाल
हरियाणा 13 जुलाई ( पी एस सग्गू)
हरियाणा राज्य में ऐतिहासिक गुरुद्वारों के रख रखाव के लिए 14 जुलाई 2014 को हरियाणा सरकार द्वारा गुरुद्वारा ऐक्ट 2014 विधानसभा में पास किया गया और 41 मैबर नामांकित किये गए थे जिसके बाद हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी को क़ानूनी तौर पर मान्यता प्राप्त हुई ।हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी अपनी स्थापना के बाद से हरियाणा में गुरुद्वारों का प्रबंध कर रही है हरियाणा कमेटी के मौजूदा अध्यक्ष और सिख धर्म के प्रसिद्ध प्रचारक जत्थेदार बलजीत सिंह दादूवाल जी ने मीडिया को जानकारी देते हुए कहा कि हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी का 8वां स्थापना दिवस कमेटी के मुख्यालय गुरुद्वारा साहिब पातशाही 6वीं और 9वीं चीका जिला कैंथल में बड़े पैमाने पर मनाया जा रहा है समारोह में दूर दूर से शामिल होने जा रही सिख संगतों के लिए हरियाणा कमेटी के कर्मचारियों, स्थानीय संगतों व बाबा अमरीक सिंह जी कार सेवा पटियाला वालों द्वारा दीवान हाल में बैठने व गुरू के लंगर ख़ास प्रबंध किया गया है जत्थेदार दादूवाल जी ने कहा कि स्थापना समारोह में पंथ प्रसिद्ध रागी ढाडी प्रचारक कथावाचक संत महापुरुष पंथिक धार्मिक और राजनीतिक नेता सिख संगतों के दर्शन दीदारे करेंगे और गुरबानी गुर इतिहास गुरमति विचार के माध्यम से गुरु चरणों से जोड़ने का प्रयास करेंगे जत्थेदार दादूवाल जी ने सभी गुरु नानक नाम लेवा सिख संगतों को कमेटी के स्थापना समारोह में शिरकत करने की अपील की ।