हरविंद्र कल्याण ने प्रशासनिक व स्वास्थ्य टीम के साथ नलीपार टिल्ला के ग्रामीणों को कोविड संबंधी हिदायतें देकर किया जागरूक
नलीपुर टिल्ला गांव के ग्रामीणों को कोविड संबंधी जरूरी हिदायतें देकर जागरूक करते घरौंडा विधायक हरविंद्र कल्याण।
करनाल 24 मई (पी एस सग्गू)
करनाल के हल्का घरौंडा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले करनाल के समीपी गांव नलीपार टिल्ला को कंटेनमेंट जोन घोषित होने और कोरोना मरीजो की संख्या अधिक मिलने पर घरौंडा विधायक हरविंद्र कल्याण ने प्रशासन व स्वास्थ्य टीम के अधिकारियों सहित गांव का दौरा कर जहां कोरोना की रोकथाम, उपचार संबंधी व्यवस्थाओं का जायजा लिया वहीं ग्रामीणों को कोविड महामारी से बचने के लिए जरूरी हिदायतें देकर जागरूक किया। उन्होंने ग्रामीणों को इस महामारी की गंभीरता भी बताई और इससे सतर्क रहने के उपाय भी। उन्होंने कहा कि ग्रामीण इस महामारी से घबराएं नहीं और ना ही इसे हल्के में ना लें बल्कि सजग, सतर्क व जागरूक रहकर इसका सामना करें , लापरवाही ना बरतें, दो गज की दूरी बनाकर रखें, मॉस्क जरूर पहनें, बार बार हाथ धोएं और अपना व अपनों का ध्यान रखें। यदि किसी परिवार को किसी एक सदस्य को कोविड पॉजिटिव आया है तो उसकी उसके अपने घर में अलग कमरे में व्यवस्था करें और यदि उसके घर में अलग कमरे की व्यवस्था नहीं है तो आइसोलेशन वार्ड में ले जाएं, हर जगह सरकार ने आईसोलेशन वार्ड बनाएं हैं ताकि किसी को किसी तरह की परेशानी ना आए, इन आइसोलेशन वार्डस में वहां कोविड मरीज के लिए हर तरह की व्यवस्था की गई है। पूरा गांव हमारे परिवार की तरह है, किसी को किसी तरह की दिक्कत हो तो मेरा व मेरी टीम का नंबर आपके पास है, यहां स्वास्थ्य विभाग की टीम है।
श्री कल्याण ने कहा कि प्रशासनिक व स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से कहा कि नलीपार टिल्ला गांव हमारा परिवार है और हमारे परिवार के किसी भी सदस्य को दिक्कत नहीं आनी चाहिए। अधिकारी ग्रामीणों की बात ध्यान से सुनें और उनकी समस्या का तुरंत समाधान करने का प्रयास करें। उन्होंने ग्रामीणों से कहा कि आइसोलेशन किट इस गांव में बांटी गई है यदि किसी को किसी कारण से ना मिली हो तो स्वास्थ्य विभाग की टीम से संपर्क करे। कंटेनमेंट जोन के तहत थोड़े दिन ग्रामीणों को अपने घर रहना होगा, उसके बाद सब ठीक हो जाएगा। विधायक हरविंद्र कल्याण ने ग्रामीणों से कहा कि उन्होंने खुद इस महामारी को झेला है, इसलिए वे इसके बारे में सब जानते हैं, इसलिए इससे घबराएं नहीं ,सतर्कता बरतकर नियमों का पालन करते हुए अपना व अपनों का ख्याल रखें। इस मौके पर एसएमओ कुंजपुरा संदीप कुमार, डीएसपी मुकेश कुमार, डयूटी मजिस्ट्रेट एसडीओ पंचायती राज लव कुमार भी मौजूद रहे। बता दें कि नलीपुर टिल्ला गांव की संख्या 900 है और इसमे 54 कोविड पॉजिटव केस पाए जाने के बाद इसे कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया गया है।