स्वयंसेवकों ने शामगढ में निकाली जागरूकता रैली, ग्रामीणों को किया जागरूक

Spread the love

स्वयंसेवकों ने शामगढ में निकाली जागरूकता रैली, ग्रामीणों को किया जागरूक
करनाल 3 फरवरी ( पी एस सग्गू)

गुरु नानक खालसा कॉलेज के एनएसएस के स्वयंसेवकों ने कैंप के छठे दिन गांव शामगढ में जन जागरूकता रैली निकाली। विनायक कॉलेज के चेयरमैन नरेश मान ने हरी झंडी दिखाकर रैली को गांव के लिए रवाना किया। नशा मुक्त समाज, आत्मनिर्भर भारत, बेटी बचाओ-बेटी पढाओ, पेड लगाओ पर्यावरण बचाओ, एचआईवी एड्स, सांप्रदायिक सद्भावना, खेती में पराली न जलाना, डिजिटल इंडिया, कन्या भ्रूण हत्या, दहेज प्रथा व कानूनी जागरूकता इत्यादि विषयों पर रैली निकालकर सभी ग्रामीणों को जागरूक किया। बेटी नहीं बचाओगे तो बहु कहां से लाओगे। ताऊ बोला ताई तै, काम करो सफाई तै, आदि नारों से गांव की गलियां गूंजी। रैली का नेतृत्व कार्यक्रम अधिकारी प्रो. प्रदीप कुमार एवं डा. दीपक ने किया जबकि गांव के सरपंच प्रतिनिधि डा. दीपक कुमार, संजय भाटिया, जोगिंद्र पंच ने सहयोग किया। इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी से ट्रेनर डा. विक्रम सिंह चौहान ने सभी को प्राथमिक चिकित्सा की विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने विभिन्न प्रायोगिक क्रियाओं के साथ साथ महत्वपूर्ण जानकारियां प्रदान की। हिमाचल कृषि विश्वविद्यालय के रिटायर्ड प्रोफेसर डा. विरेंद्र सिंह ने मैडिटेशन करवाया जबकि पंजाब नेशनल बैंक से नरेश कुमार ने डिजिटल इंडिया की जानकारी दी। पुलिस कमांडो प्रवीण कुमार ने यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया। कॉलेज प्राचार्य डा. गुरिंद्र सिंह ने सभी का हौसला बढाया। इस अवसर पर डा. बीर सिंह, प्रो. स्नेहा, प्रो. अंजू व प्रो. दीपक शर्मा एवं स्वयंसेवक मौजूद रहे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top