स्वयंसेवकों ने काछवा में साफ-सफाई कर ग्रामीणों को दिया स्वच्छता का संदेश
करनाल 2 फरवरी ( पी एस सग्गू)
गुरु नानक खालसा कॉलेज के एनएसएस के स्वयंसेवकों ने कैंप के पांचवें दिन गांव काछवा के मुख्य चौराहों, बाजार, अंबेडकर भवन, रविदास मंदिर, पाल गडरिया चौपाल, ग्राम सचिवालय, कम्युनिटी सेंटर, सरकारी स्कूल के आस-पास साफ-सफाई की। कुरूक्षेत्र विश्वविद्यालय कुरुक्षेत्र के एनएसएस कोर्डिनेटर डा. आनंदर कुमार ने गांव काछवा पहुंचकर कैंप का निरीक्षण किया और स्वयंसेवकों की होसला अफजाई की। उन्होंने कहा कि गुरु नानक खालसा कॉलेज एनएसएस के क्षेत्र में बेहतरीन कार्य कर रहा हे। उन्होंने स्वयंसेवकों से कहा कि वे नशे से दूर रहते हुए कठिन परिश्रम के साथ अपने लक्ष्य को प्राप्त करें। इस दौरान गांव के सरपंच प्रतिनिधि दीपक कुमार, संजय भाटिया, राजेश कुमार, हरि सिंह, सुभाष व जोगिंदर आदि ग्रामीणों ने भी अपना सहयोग दिया। सांयकालीन सत्र में भूगोल के प्राध्यापक डा. रामपाल सिंह ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि विद्यार्थियों को समाज सेवा के साथ-साथ अपना जीवन भी जीना चाहिए। अपने गुरुजनोंं का सम्मान करें, अनुशासन में रहें और अपने जीवन को सकारात्मक रखें। एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी प्रो. प्रदीप कुमार एवं डा. दीपक ने सभी स्वयंसेवकों का निर्देशन किया। कॉलेज प्रबंधन समिति के प्रधान स. कंवरजीत सिंह प्रिंस तथा प्राचार्य डा. गुरिंद्र सिंह ने सभी को शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर प्रो. अंजु चौधरी, प्रो. प्रीति, नरेश खर्ब, नरेश मान व भारी संख्या में छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।