स्वतंत्रता दिवस समारोह 15 अगस्त को नई अनाज मंडी करनाल में शिक्षा मंत्री कंवरपाल बतौर मुख्य अतिथि फहराएंगें राष्ट्रीय ध्वज और परेड का करेंगें निरीक्षण : एडीसी

Spread the love
स्वतंत्रता दिवस समारोह 15 अगस्त को नई अनाज मंडी करनाल में

शिक्षा मंत्री कंवरपाल बतौर मुख्य अतिथि फहराएंगें राष्ट्रीय ध्वज और परेड का करेंगें निरीक्षण : एडीसी
करनाल 11 अगस्त(पी एस सग्गू)

आजादी के अमृत महोत्सव के तहत स्वतंत्रता दिवस समारोह को भव्य व शानदान ढंग से मनाने के उद्धेश्य से शुक्रवार को अनाज मंडी करनाल में अतिरिक्त उपायुक्त डॉ. वैशाली शर्मा की अध्यक्षता में गठित कमेंटी में सांस्कृ तिक कार्यक्रम के लिए विभिन्न स्कूलों से 7 टीमों का चयन किया गया। चयन कमेटी के सदस्यों में डीआईपीआरओ के प्रतिनिधि एआईपीआरओ रघुबीर गागट, जिला शिक्षा अधिकारी के प्रतिनिधि राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय की प्रिंसीपल संदीप कौर व उचाना स्कूल से एबीआरसी ईशा चौधरी शामिल रहे।
इस मौके पर अतिरिक्त उपायुक्त डॉ. वैशाली शर्मा ने बताया कि स्वतंत्रता दिवस समारोह 15 अगस्त को नई अनाज मंडी करनाल में भव्य व शानदार ढंग से मनाया जाएगा। इस कार्यक्रम में हरियाणा के शिक्षा मंत्री कंवरपाल बतौर मुख्य अतिथि राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगें और परेड का निरीक्षण करेंगें। जिला प्रशासन द्वारा इस कार्यक्रम को लेकर बेहतरीन प्रबंध व्यवस्था की जा रही है ताकि स्कूली बच्चों व दर्शकों को किसी प्रकार की दिक्कत का सामना न करना पडे। उन्होंंने बताया कि अधिकारी अपने-अपने विभागों से संबंधित प्रबंधों को पूरा करने में जुटे हुए है। इनमें मुख्यत साफ-सफाई को लेकर नगर निगम व मार्केट कमेटी के अधिकारियों द्वारा समारोह स्थल पर कार्य करवाया जा रहा है। सभी कार्यक्रमों की बेहतरीन प्रस्तुति के लिए स्कूली बच्चों द्वारा सामुहिक मास पीटी तथा सांस्कृतिक कार्यक्रमों का पूर्व अभ्यास किया जा रहा है। इसके अलावा परेड में शामिल होने वाली सभी टुकडियां पूर्व अभ्यास में जुटी हुई है।
बॉक्स: सांस्कृतिक कार्यक्रम के लिए 7 टीमों का कमेटी में किया चयन: एडीसी
अतिरिक्त  उपायुक्त डॉ. वैशाली शर्मा ने बताया कि स्वतंत्रता दिवस समारोह को सुंदर व मनमोहक बनाने के लिए विभिन्न स्कू लो की टीमों में से 7 सांस्कृतिक कार्यक्रम टीमों का चयन किया गया है। सभी टीमों द्वारा देशभक्ति से ओत-प्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुुति दी जाएगी। इन टीमों में जिमनास्टिक वल्र्ड एकेडमी, ओपीएस विद्या मंदिर, दयाल सिंह पब्लिक स्कूल, माउंट लिटरा पब्लिक स्कूल, डीए वी पुलिस लाईन पब्लिक स्कूल, दुन इंटरनैशनल पब्लिक स्कूल के छात्र एवं छात्रा द्वारा देश भक्ति  एक्शन सॉग तथा विभिन्न राजकीय स्कूलों की छात्रा द्वारा हरियाणवी नृत्य की प्रस्तुति दी जाएगी। इस प्रस्तुति को संगीत टीचर रवि द्वारा तैयार करवाया गया है।
बॉक्स: स्वतंत्रता दिवस समारोह की 12 अगस्त को होगी फाईनल रिहर्सल : एडीसी
अतिरिक्त उपायुक्त डॉ. वैशाली शर्मा ने बताया कि स्वतंत्रता दिवस समारोह की फाईनल रिहर्सल 12 अगस्त को प्रात: 8:30 बजे  नई अनाज मंडी करनाल में शुरू होगी। इस फाईनल रिहर्सल का उपायुक्त अनीश यादव व पुलिस अधीक्षक शशांक कुमार सावन द्वारा प्रात: 9 बजे निरीक्षण किया जाएगा तथा प्रबंधों का जायजा लिया जाएगा। इस मौके पर उपायुक्त द्वारा राष्ट्रीय ध्वज फहराने की रस्म अदा की जाएगी तथा परेड का निरीक्षण किया जाएगा।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top