स्कूलों में जटिल दाख़िला प्रक्रिया के कारण गरीब बच्चे शिक्षा से हो रहे है वंचित : इन्दरजीत गोराया
करनाल, 10अप्रैल (पी एस सग्गू)
प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य इन्दरजीत सिंह गोराया ने कहा हरियाणा सरकार ने स्कूल मे बच्चों के दाख़िले की प्रक्रिया को इतना जटिल कर दिया है कि गरीब परिवार चाह कर भी अपने बच्चों को स्कूल में दाखिल नहीं कर पा रहे तथा बच्चों को शिक्षा से मजबूरन वंचित रहना पड रहा है।
गरीब व्यक्ति के लिए अपने बच्चे को प्राथमिक कक्षा दाख़िला दिलवाने के समय में जन्म प्रमाणपत्र,अधार कार्ड,फ़ैमिली आईडी व बैंक खाता जैसी अनिवार्यता को पूरा करना सम्भव नहीं होता जिसकी वजह से बच्चे ओवर ऐज हो रहे हैं तथा संविधान से प्राप्त शिक्षा के मौलिक अधिकार का हनन हो रहा है।
इन्दरजीत सिंह गोराया ने कहा बच्चे किसी भी देश का भविष्य होते हैं उनको स्कूल में आने के लिए प्रोत्साहित किया जाना चाहिए ना कि बेवजह की औपचारिकताएँ लगाई चायें। इसके लिए हमने मुख्यमंत्री महोदय हरियाणा से पत्र लिखकर भी अनुरोध किया है कि दाख़िले की जटिल प्रकिया को सरल किया जाये जन्म प्रमाणपत्र, अधार कार्ड,फ़ैमिली आईडी व बैंक खाता को पहली कक्षा की बजाये आठवीं कक्षा से लागू किया जाये ताकि बच्चों का सही उम्र में स्कूल में दाख़िला हो सके तथा अभिभावकों को भी कुछ राहत मिल सके जिससे शिक्षा के प्रति गरीब व्यक्तियों का रुझान बड़े
गोराया ने कहा कि हमारे पास कई ऐसे केस है जिनमें बच्चों की आयु 9 साल या इससे भी अधिक हो चुकी है परंतु जटिल प्रक्रिया की वजह से बच्चे स्कूल में दाख़िले नहीं हो पाये।
सरकार को चाहिए कि वह दाख़िला प्रक्रिया सरल करे ताकि हरियाणा प्रदेश कोई भी बच्चा पढ़ाई से वंचित ना रहे।