सैकड़ों लोगों ने थामा आम आदमी पार्टी का दामन : महेंद्र राठी
जिला अध्यक्ष ने पार्टी की टोपी पहना कर किया सम्मान
करनाल 30 मार्च ( पी एस सग्गू)
पंजाब की प्रचंड जीत के पश्चात हरियाणा में आम आदमी पार्टी जॉइन करने वालों की सुनामी आ गई है ।युवा,महिला, बुजुर्ग आम आदमी पार्टी का दामन थामने के लिए फोन द्वारा सम्पर्क करके पहुंच रहे हैं। इसका एक उदाहरण सेक्टर 8 में देखने को मिला। जिला अध्यक्ष महेंद्र राठी ने जिले के नागरिकों को आव्हान किया था कि वे आम आदमी पार्टी जॉइन कर सकते हैं। सैकड़ों की तादाद में युवा, महिला, बुजुर्ग,नौजवान साथी यहां पहुंचे और आम आदमी पार्टी की नीतियों से सहमति जताते हुए पार्टी ज्वाइन की । जिला अध्यक्ष महेंद्र राठी ने इस मौके पर नए सदस्यों का स्वागत किया । उन्हें पार्टी की टोपी पहना कर पार्टी की नीतियों का विस्तार से वर्णन करते हुए बताया कि हम काम की राजनीति करते हैं । करनाल जिले की कार्यकारिणी के सभी सदस्य व ज़िला महिला टीम के कार्यकर्ता भारी संख्या में उपस्थित रहे। मुख्य रूप से पार्टी ज्वाइन करने वालों में राहुल, सुमन कुमार,मनमोहन सिंह,गुरमीत सिंह,सुशील गोयल, एडवोकेट निशा रानी, एडवोकेट सुरेंद्र कुमार मदान, अंग्रेज सिंह, कुलवंत कौर , हरभजन सिंह, एडवोकेट मोहन राज, लाभ सिंह, भगवंत कौर, सुमन, ऋतिक राणा, भगवत दयाल, चिराग नरवाल, नरेंद्र, मनु शर्मा, जसपाल, विक्रम, रेशम सिंह, चतर सिंह, अश्वनी भल्ला, विनोद अहूजा, नीलम अहूजा, राजेश कुमार,राधा, गुरदयाल, निर्मल, सुमित, कौशल शर्मा, संगीता, कुमारी,संजय कालिया गुरविंदर कौर, अशोक नरवाल, ईश्वर गीता पाल , अनीता, सौरव विर्क, मोहित, अमित आदि । जिला करनाल कार्यकारिणी की सचिव ममता रानी ने सब ने सदस्यों का धन्यवाद किया और पार्टी का प्रचार प्रसार करने का आव्हान किया ।