सैकड़ों की संख्या में किसान करेंगे दिल्ली की ओर कूच : नवजोत संधू
किसान नेता नवजोत संधू ने किया गांवों का तूफानी दौरा
करनाल, 21 मई (पी एस सग्गू)
भारतीय किसान युनियन के युवा नेता नवजोत सिंह संधू ने शुक्रवार को 23 मई से 30 तक करनाल जिले से सैकड़ों किसानों ने दिल्ली की ओर कूच करना है, जिसको लेकर किसान नेता नवजोत संधू ने कई गांवों का तूफानी दौरा किया। संधू ने गांव भैणीखुर्द, गालिबखेड़ी, सांभी, शेखनपुर, तखाना, लल्याणी सहित अन्य गावों का दौरा कर किसानों को ज्यादा से ज्यादा संख्या में 23 मई को सुबह 10 बजे बसताड़ा टोल पर एकत्रित होने की अपील की। संधू ने बातचीत के दौरान कहा कि 23 मई को सुबह 10 बजे सैकड़ों की संख्या में किसान बसताड़ा टोल पर एकत्रित होंगे और उसकी अगुवाई भारतीय किसान यूनियन के प्रदेशाध्यक्ष गुरनाम सिंह चढ़ूनी करेंगे और किसानों को हरी झंडी देकर दिल्ली कूच की ओर रवाना करेंगे। संधू ने बताया कि सैकड़ों की संख्या में किसान बसताड़ा टोल पर एकत्रित होगें। इस मौके पर स. गुरनाम सिंह, कुलविन्द्र सिंह, गुरदीप सिंह, छबेग सिंह, जगरूप सिंह, नरवैर सिंह, प्रभजीत सिंह, हरमीर सिंह, दिलप्रीत सिंह, मंदीप सिंह, कर्णदीप सहित अन्य मौजूद रहे।