सुभाष कॉलोनी में फैली अव्यवस्था पर स्वच्छ भारत मिशन के वाइस चेयरमैन सुभाष चंद्र ने लिया संज्ञान, मौके पर पहुंचकर कराया समस्या का समाधान।
करनाल 9 जून( पी एस सग्गू)
माल रोड से जुड़ी सुभाष कॉलोनी में फैली अव्यवस्था को लेकर स्वच्छ भारत मिशन हरियाणा के वाइस चेयरमैन सुभाष चन्द्र ने त्वरित कार्यवाही करते हुए निगम अधिकारियों को मौके पर बुलाकर व्यवस्था ठीक करने के निर्देश दिए। कॉलोनी में विक्रम मार्ग पर पिछले कईं दिनों से बंद पड़ी सीवर लाईन का जमा गंदा पानी तथा सड़क के दोनों ओर उगी विषैली गाजर घास को देख कर उन्होंने नाराजगी जाहिर की और निगम कर्मियों से कहा कि एक-दो दिन में सारी व्यवस्था ठीक होनी चाहिए। सीवर सफाई के लिए निगम कर्मियों की टीम सीवर सफाई वाली गाड़ी भी साथ लेकर आए थे।
सुभाष कालोनी रेजिडेंस वेलफेयर एसोसिएशन के प्रधान जसवीर सिंह वड़ैच ने वाइस चेयरमैन को बताया कि अनेक बार निगम कर्मियों को शिकायत करने पर भी उनकी समस्या का हल नहीं किया जाता। कालोनी में कई स्ट्रीट लाइट बंद पड़ी है यहां सड़क के दोनों और बड़ी-बड़ी घास हो गई है ,कहीं खंबे पड़े हैं और कहीं मिट्टी व रोड़े के ढेर लगे हैं। उन्होंने बताया कि कॉलोनी में कुछ लोगों ने दो तीन स्थानों पर अतिक्रमण कर रखा है जिसे कई बार शिकायत के बाद भी हटाया नहीं जा रहा है। कालोनी में पीने के पानी भी की भी किल्लत है तथा टयूबवेल लगाने की मांग काफी समय से की जा रही है। कॉलोनीवासियों द्वारा पब्लिक हेल्थ के अधिकारियों को इस संबंध में मांग पत्र भी दिया जा चुका है। लेकिन इस संबंध में कोई कार्रवाई अभी तक शुरू नहीं की गई है। वाइस चेयरमैन ने पब्लिक हेल्थ के एक्सियन को फोन कर इस बारे में जानकारी ली तथा कार्रवाई को आगे बढ़ाने के लिए कहा। स्थानीय लोगों ने बताया कि शाखा ग्राउंड में रेन हार्वेस्टिंग सिस्टम भी मिट्टी व पत्तों से अटा पड़ा है जिससे बरसात का पानी ग्राउंड में कई कई दिन खड़ा रहता है इससे मक्खी मच्छर तो पैदा होते ही हैं ग्राउंड में उगी हरी हरी घास भी सड़ जाती है। जमा पानी के कारण हॉकी खेलने वाले खिलाडयि़ों के अभ्यास में भी बाधा आती है। इस मौके पर कालोनी के पूर्व प्रधान एस एम कुमार, पूर्व जिला शिक्षा अधिकारी संतोष राणा, समाजसेवी सतीश गाबा, सोशल एक्टिविस्ट ईश्वर मित्र आर्य, मेघराज लूथरा सहित अन्य कई लोग उपस्थित थे।
सुभाष कालोनी रेजिडेंस वेलफेयर एसोसिएशन के प्रधान जसवीर सिंह वड़ैच ने वाइस चेयरमैन को बताया कि अनेक बार निगम कर्मियों को शिकायत करने पर भी उनकी समस्या का हल नहीं किया जाता। कालोनी में कई स्ट्रीट लाइट बंद पड़ी है यहां सड़क के दोनों और बड़ी-बड़ी घास हो गई है ,कहीं खंबे पड़े हैं और कहीं मिट्टी व रोड़े के ढेर लगे हैं। उन्होंने बताया कि कॉलोनी में कुछ लोगों ने दो तीन स्थानों पर अतिक्रमण कर रखा है जिसे कई बार शिकायत के बाद भी हटाया नहीं जा रहा है। कालोनी में पीने के पानी भी की भी किल्लत है तथा टयूबवेल लगाने की मांग काफी समय से की जा रही है। कॉलोनीवासियों द्वारा पब्लिक हेल्थ के अधिकारियों को इस संबंध में मांग पत्र भी दिया जा चुका है। लेकिन इस संबंध में कोई कार्रवाई अभी तक शुरू नहीं की गई है। वाइस चेयरमैन ने पब्लिक हेल्थ के एक्सियन को फोन कर इस बारे में जानकारी ली तथा कार्रवाई को आगे बढ़ाने के लिए कहा। स्थानीय लोगों ने बताया कि शाखा ग्राउंड में रेन हार्वेस्टिंग सिस्टम भी मिट्टी व पत्तों से अटा पड़ा है जिससे बरसात का पानी ग्राउंड में कई कई दिन खड़ा रहता है इससे मक्खी मच्छर तो पैदा होते ही हैं ग्राउंड में उगी हरी हरी घास भी सड़ जाती है। जमा पानी के कारण हॉकी खेलने वाले खिलाडयि़ों के अभ्यास में भी बाधा आती है। इस मौके पर कालोनी के पूर्व प्रधान एस एम कुमार, पूर्व जिला शिक्षा अधिकारी संतोष राणा, समाजसेवी सतीश गाबा, सोशल एक्टिविस्ट ईश्वर मित्र आर्य, मेघराज लूथरा सहित अन्य कई लोग उपस्थित थे।