सीएम सिटी में गरीब लोगों के मकान तोड़े जाने के के विरोध में आम आदमी पार्टी ने किया जोरदार विरोध प्रदर्शन किया
करनाल उपायुक्त को मुख्यमंत्री के नाम दिया ज्ञापन
करनाल 12 जुलाई( पी एस सग्गू)
करनाल में आम आदमी पार्टी ने सीएम सिटी में गरीब लोगों के मकान तोड़े जाने के मुद्दे को लेकर मंगलवार को जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। रोषजदा कार्यकर्ताओं की अगुवाई आप के प्रदेश उपप्रधान प्रो. बीके कौशिक ने की। कार्यकर्ताओं ने कहा कि करनाल में अधिकारी तानाशाह बनकर काम कर रहे हैं। ऐसे अधिकारियों के खिलाफ आम आदमी पार्टी मोर्चा खोलेगी। इस मौके पर प्रो. बीके कौशिक ने कहा कि डीटीपी आरएस बाठ ने हाल ही में जो मकान तोड़े हंै वह गरीब व्यक्तियों द्वारा जीवनभर की पूंजी लगाने के बाद बनवाए गए थे। डीटीपी तानाशाह बनकर अपनी पॉवर का गलत इस्तेमाल कर रहा है। सीएम को ठोस कदम उठाते हुए इस अधिकारी पर सख्त कार्रवाई के आदेश जारी करने चाहिएं। डीसी को ज्ञापन सौंप कर पार्टी ने यह मांग उठाई है।
प्रो. बीके कौशिक ने कहा कि आम आदमी पार्टी यह मांग करती है कि पीडि़त परिवारों को कम से कम 25 लाख रुपए मुआवजा दिया जाए। उन्होंने कहा कि अवैध कालोनियां अधिकारियों और नेताओं की मिलीभगत से काटी जाती हैं। बाद में अधिकारी मोटी कमाई के लिए इनमें बने मकानों को गिराने का काम करते हैं। आम आदमी पार्टी ऐसे अधिकारियों और भ्रष्ट नेताओं की पोल खोलकर ही रहेगी।
इस अवसर पर जिला चेयरमैन रणबीर आर्य, करनाल विधानसभा अध्यक्ष संजीव मेहता, नीलोखेड़ी संगठन मंत्री अजीत सिंह, करनाल संगठन मंत्री हरजीत सिंह संधु, उपाध्यक्ष बिंदर मान, उपाध्यक्ष राजिंद्र कल्याण, सचिव ममता रानी, अर्पित पोपली, भगत राम, प्रदीप चौधरी, लाभ सिंह आर्य, सुशील गोयल, गुलाब सिंह, मास्टर अमर सिंह, देवेंद्र रंगा, प्रवीण पूनिया, रिशा नैन, गुरविंदर कौर, अमित हिन्दुस्तानी, ईशाम सिंह, ऋषभ सरदाना, मोहन राज, डॉ राजेश कांबोज, विनोद कुमार व तेजिंदर सिंह मौजूद रहे।
करनाल 12 जुलाई( पी एस सग्गू)
करनाल में आम आदमी पार्टी ने सीएम सिटी में गरीब लोगों के मकान तोड़े जाने के मुद्दे को लेकर मंगलवार को जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। रोषजदा कार्यकर्ताओं की अगुवाई आप के प्रदेश उपप्रधान प्रो. बीके कौशिक ने की। कार्यकर्ताओं ने कहा कि करनाल में अधिकारी तानाशाह बनकर काम कर रहे हैं। ऐसे अधिकारियों के खिलाफ आम आदमी पार्टी मोर्चा खोलेगी। इस मौके पर प्रो. बीके कौशिक ने कहा कि डीटीपी आरएस बाठ ने हाल ही में जो मकान तोड़े हंै वह गरीब व्यक्तियों द्वारा जीवनभर की पूंजी लगाने के बाद बनवाए गए थे। डीटीपी तानाशाह बनकर अपनी पॉवर का गलत इस्तेमाल कर रहा है। सीएम को ठोस कदम उठाते हुए इस अधिकारी पर सख्त कार्रवाई के आदेश जारी करने चाहिएं। डीसी को ज्ञापन सौंप कर पार्टी ने यह मांग उठाई है।
प्रो. बीके कौशिक ने कहा कि आम आदमी पार्टी यह मांग करती है कि पीडि़त परिवारों को कम से कम 25 लाख रुपए मुआवजा दिया जाए। उन्होंने कहा कि अवैध कालोनियां अधिकारियों और नेताओं की मिलीभगत से काटी जाती हैं। बाद में अधिकारी मोटी कमाई के लिए इनमें बने मकानों को गिराने का काम करते हैं। आम आदमी पार्टी ऐसे अधिकारियों और भ्रष्ट नेताओं की पोल खोलकर ही रहेगी।
इस अवसर पर जिला चेयरमैन रणबीर आर्य, करनाल विधानसभा अध्यक्ष संजीव मेहता, नीलोखेड़ी संगठन मंत्री अजीत सिंह, करनाल संगठन मंत्री हरजीत सिंह संधु, उपाध्यक्ष बिंदर मान, उपाध्यक्ष राजिंद्र कल्याण, सचिव ममता रानी, अर्पित पोपली, भगत राम, प्रदीप चौधरी, लाभ सिंह आर्य, सुशील गोयल, गुलाब सिंह, मास्टर अमर सिंह, देवेंद्र रंगा, प्रवीण पूनिया, रिशा नैन, गुरविंदर कौर, अमित हिन्दुस्तानी, ईशाम सिंह, ऋषभ सरदाना, मोहन राज, डॉ राजेश कांबोज, विनोद कुमार व तेजिंदर सिंह मौजूद रहे।